तीन चिकित्सक समेत 68 मिले कोरोना संक्रमित
जागरण संवाददाताकन्नौज जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनवर

जागरण संवाददाता,कन्नौज : जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनवरी में माह में 680 संक्रमित मिल चुके है। जिले में कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके है। रविवार को तीन डाक्टर व सात स्वास्थ्य कर्मी समेत 68 कोरोना संक्रमित मिले है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया। 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। जिले में कुल 415 एक्टिव केस हो गए हैं।
रविवार को राजकीय मेडिकल कालेज तिर्वा से आई रिपोर्ट में 68 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। कन्नौज ब्लाक के कृष्णा ज्योति एकेडमी में एक, कन्नौज नगर में दो, नसरापुर मे एक, छिपट्टी में एक, सीएमओ कार्यालय में एक, हाजीगंज में एक, गदनपुर बड्डू में एक, मौसमपुर में एक, कुतलूपुर एक, तिर्वा क्रासिग एक, आशा होटल एक, प्रगति नगर एक, बहादुरपुर एक, पाल चौराहा एक, विनोद दीक्षित अस्पताल एक, अड़ंगापुर एक, शिखाना एक, मियांगंज एक, उमर्दा ब्लाक के बेलामऊ सरैंया एक, तिर्वा नगर दो, जवाहर नगर एक, गांधी नगर एक, झउआ एक व उमर्दा नगर एक, जलालाबाद के मिरगावां एक, नेकपुर एक, आमपुर दो, सीएचसी चार, डिगसरा एक, भवानीपुर एक, जलालाबाद नगर एक, हसेरन के सीएचसी हसरेन दो, नादेमऊ दो, सौरिख के सौरिख नगर दो, सौरिख सीएचसी एक, तालग्राम ब्लाक के सीएचसी गुरसहायगंज दो, सुभाष नगर एक, अशोक नगर एक, मझपुर्वा एक, महचंदापुर एक, समधन एक, छिबरामऊ के छिबरामऊ नगर दो, नगला टीका एक, कमलापुर एक, द्वारिकापुर तीन, नई बस्ती एक, अतिराजपुर एक, सौ शैया अस्पताल एक, असेह एक, ग्रेसगंज में एक कोरोना संक्रमित मिले है। सदर सीएचसी के चिकित्साधिकारी, सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी, व सात स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिले है। रविवार को 68 कोरोना संक्रमित में सात मरीजों के नंबर व पता गलत मिला है। इससे इनकी तलाश नहीं हो पाई। रैपिड रिस्पांस टीम संक्रमितों का पता लगा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि जिले में अब तक 680 संक्रमित मिल चुके है। 264 मरीज स्वस्थ हो चुके है। एक्टिव केस 415 हो गए हैं।
Edited By Jagran