Move to Jagran APP

चेतावनी बिदु से महज 98 सेमी दूर गंगा

़फोटो 10 -123.990 रिकॉर्ड किया गया जल स्तर बाढ़ की दहशत -ग्रामीण करने लगे बचाव राज

By JagranEdited By: Published: Tue, 04 Aug 2020 11:27 PM (IST)Updated: Wed, 05 Aug 2020 07:29 AM (IST)
चेतावनी बिदु से महज 98 सेमी दूर गंगा
चेतावनी बिदु से महज 98 सेमी दूर गंगा

़फोटो: 10

loksabha election banner

-123.990 रिकॉर्ड किया गया जल स्तर, बाढ़ की दहशत

-ग्रामीण करने लगे बचाव, राजस्व टीम ने भी डाला डेरा

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। गंगा का जल स्तर अब चेतावनी बिदु से महज 98 सेमी ही दूर हैं। इससे आसपास के कटरी इलाकों में दहशत फैल गई है। इसी तरह काली नदी का जल स्तर भी बढ़ रहा है। ग्रामीण कटरी इलाकों में अपनी फसल, मवेशी और परिवार को बचाने में जुट गए हैं।

मंगलवार को गंगा का जल स्तर 123.990 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जो चेतावनी बिदु से 98 सेमी दूर रहा। इससे बाढ़ की आशंका बढ़ गई। वहीं, जिला प्रशासन और सतर्क हो गया। कारण चेतावनी बिदु 124.970 मीटर है। जलस्तर बारिश का पानी नहीं बांध से छोड़ना बताया गया। कासिमपुर, बकसीपुरवा में ग्रामीण बचाव की कवायद करने में जुटे रहे। अफसरों ने जाकर गांव के हालात देखे। कासिमपुर व बकसीपुरवा ग्रामीणों को सतर्क किया। राहत एवं बचाव की जानकारी दी। जल स्तर की स्थिति जल स्तर : 123.990 मीटर चेतावनी बिदु : 124.970 खतरे का निशान : 125.970 ------------ यहां दे जानकारी, मिलेगी मदद स्थाई कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट टोलफ्री : 1077 9454465005, 05694 235606


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.