जागरण संवाददाता, कन्नौज: जो महिलाएं और बच्चे संकोच के कारण अपनी समस्या को अफसरों से नहीं कह पातीं, उनके लिए आज मौका है। मिशन शक्ति अभियान के तहत डीएम महिलाओं और बच्चों से सीधे रूबरू होंगे। 'ह़क की बात' कार्यक्रम के तहत अपनी बात रखेंगी। इस कार्यक्रम में उन तमाम महिलाओं व बच्चों को आवश्यक जानकारियां भी दी जाएंगी, जिसकी उन्हें हमेशा जरूरत पड़ेगी। बुधवार को दो घंटे तक डीएम महिलाओं और बच्चों से पारस्परिक संवाद करेंगे। इस दौरान महिलाएं और बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिसा, दहे•ा, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि विषय पर जिलाधिकारी से बात करेंगी। अपने सुझाव देंगी। वहीं डीएम उनकी समस्याओं का मौके पर ही निवारण करेंगे या फिर संबंधित विभागों या अधिकारियों को आदेश देंगे। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय ने बताया कि जिलाधिकारी से सीधे ह़क की बात करने के लिए जिलों में वेबिनार, डेडिकेटेड फोन लाइन, वीडियो कांफ्रेंसिग आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा। इससे पहले अभियान के तहत किशोर- किशोरियां स्थानीय अधिकारियों से 'शक्ति संवाद' के तहत अपनी बात रख चुके हैं। -------- इन असुरक्षित स्थानों की भी दे सकतीं सूचना -विद्यालय के पास शराब की दुकान -विद्यालय के समय आस-पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा -किसी घर में महिला या बच्चे के साथ किसी प्रकार की हिसा होना -आने-जाने वाले रास्ते में लाइट न होने से अंधेरे में असुरक्षित माहौल -विद्यालय में चहारदीवारी, इज्जतघर, भेदभाव रहित वातावरण का न होना -घरों में इज्ज्तघर की व्यवस्था का न होना
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO