जागरण संवाददाता, कन्नौज: नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शिक्षिकाएं बोलीं कि आज उनके परिवार के लिए सबसे बड़ा खुशी का दिन है। उन्होंने प्रदेश सरकार को भी बधाई दी। वहीं कई शिक्षिकाओं ने सांसद व डीएम के साथ सेल्फी ली, इसके बाद तो फोटो खिचाने के लिए होड़ लग गई। कई लोगों ने फोटो इंटरनेट मीडिया पर शेयर की तो किसी ने साथियों के साथ ग्रुप फोटो कराए।
---------------------
बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्ति मिलने के साथ ही बड़ी जिम्मेदारी मिली है। वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर बुनियादी शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएंगी।
-प्रगति कुमारी
काफी लंबे संघर्ष के बाद आज वह दिन आया है, जिससे पूरे परिवार में खुशी छाई है। बेरोजगारों का दर्द समझने के लिए प्रदेश सरकार को बधाई।
-शिवांगी
आज मेरी अभिलाषा पूरी हुई। निश्चित ही सरकार संवेदनशील है और उसने तमाम बाधाओं को दरकिनार कर यह दिन दिखाया। योगी सरकार को बधाई।
-इशिका शुक्ला
लंबे समय से रुकी प्रक्रिया को पूरा कर सरकार ने साहसिक कदम उठाया, जिससे कई परिवारों को नई संजीवनी मिली है। आज उनके लिए सबसे बड़ा दिन है।
-दिव्या सिंह
मेधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत
नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लॉकडाउन के दौरान प्रदेश स्तर पर हुई मेरी उड़ान प्रतियोगिता के विजेता मेधावी बच्चों को सांसद सुब्रत पाठक ने पुरस्कृत किया। इसमें चित्रकला में उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद की पलक चौहान, उच्च प्राथमिक विद्यालय पनगवां की छात्रा कुमारी रिधूम, निबंध में जाफराबाद के अर्जुन सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर हसेरन की कुमारी खुशी, पोस्टर में गाजीपुरवा उमर्दा की दिव्या संत को पुरस्कृत किया गया।
स्वेटर वितरण का भी हुआ शुभारंभ
नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व सांसद सुब्रत पाठक ने स्वेटर वितरण का भी शुभारंभ किया। सबसे पहले सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दंदौरा खुर्द के प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा के निर्देशन में दस बच्चों को गर्म स्वेटर प्रदान किए गए। बीएसए ने बताया कि पूरे जिले में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम चल रहा है।
शिक्षिकाओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति
अकादमी में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शिक्षिकाओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी। इसमें पूर्व एबीआरसी स्नेहलता द्विवेदी, रंजना सिंह, रश्मि द्विवेदी, शुचि पांडेय तथा पूनम पांडेय ने मधुर स्वरों में गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के बाद एक साथ सभी शिक्षकों ने राष्ट्रगान में भाग लिया। इस दौरान भारतमाता की जय से पूरा पांडाल गुंजायमान हो गया।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे