Move to Jagran APP

अतिसंवेदनशील बूथों की होगी वीडियोग्राफी

जागरण संवाददाता कन्नौज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बूथों पर वीडियोग्राफी कराई

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 04:31 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 04:31 PM (IST)
अतिसंवेदनशील बूथों की होगी वीडियोग्राफी
अतिसंवेदनशील बूथों की होगी वीडियोग्राफी

जागरण संवाददाता, कन्नौज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के दौरान बूथों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी। वीडियोग्राफी अतिसंवेदनशील व अतिसंवेदनशील प्लस बूथों की होगी, जहां हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी। वीडियोग्राफी के लिए बराबर एक व्यक्ति लगाया जाएगा। मतदान शुरू होने से लेकर अंत तक की वीडियोग्राफी होगी। वोट डालने आए मतदाता की भी वीडियोग्राफी होगी। इससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं रहेगी। कोई संदिग्ध या गड़बड़ करता है तो उसकी पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन श्रेणी के दोनों बूथों पर सामान्य से अधिक फोर्स होगा। पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले यह बूथ रहेंगे, जो आसपास फालतू लोगों को भटकने तक नहीं देंगे। एडीएम गजेंद्र कुमार ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। किसी तरह की गड़बड़ी होती है तो सख्ती से निपटा जाएगा।

loksabha election banner

416 अतिसंवेदनशील व 235 प्लस

जिले में 1842 बूथ हैं। इसमें अतिसंवेदनशील 416, अतिसंवेदनसील प्लस 235, संवेदनशील 606 व सामान्य 587 बूथ हैं। पैरामिलिट्री फोर्स सभी में रहेगा। यह बूथ पूर्व में हुई चुनावी रंजिश, मतदान के दौरान घटनाएं, अन्य विवाद, उपद्रव की आशंका व केंद्र तक पहुंचने का रास्ता न होने पर मानकों के हिसाब से चिह्नित किए गए हैं। जिले में आठ ब्लाक व 499 ग्राम पंचायत हैं। जिला 30 व 148 सेक्टर में बांटा गया है।

डराने, धमकाने व प्रलोभन देने पर कार्रवाई

एसडीएम सदर गौरव शुक्ला ने केंद्रों की निगरानी गोपनीय तरीके से की जा रही है। मुख्यालय व तहसीलों पर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिस पर शराब पिलाना, बेचना, किसी तरह का प्रतिबंध करना, मतदाताओं को डराना, धमकाना, मतदान के लिए रोकना, पार्टीबंदी व किसी पक्ष के लिए दबाव बनाना या परेशान करता है तो फौरन सूचना दें। शिकायतकर्ता का नाम नहीं आएगा।

चार फेस में बांटा जोन

फेस एक : कन्नौज 04, जलालाबाद 02 जोन

फेस दो : छिबरामऊ 05, सौरिख 04 जोन

फेस तीन : तालग्राम 04, गुगरापुर 02 जोन

फेस चार : उमर्दा 06, हसेरन 03 जोन

----------------------

न्याय पंचायतवार सेक्टर

फेस एक :

ब्लाक न्याय पंचायत सेक्टर

कन्नौज 11 20

जलालाबाद 05 09 फेस दो :

छिबरामऊ 17 25

सौरिख 10 20

फेस तीन

तालग्राम 12 18

गुगरापुर 05 09

फेस चार

उमर्दा 13 31

हसेरन 08 16

----------------

मतदान केंद्र : 812

मतदान स्थल : 1846

ग्राम पंचायत : 499

ब्लॉक प्रमुख : 08

जिला पंचायत सदस्य : 28

क्षेत्र पंचायत सदस्य : 676

ग्राम पंचायत सदस्य : 6327

यहां करें शिकायत

जिला मुख्यालय

डीएम : 9454417555

एसपी : 9454400287

एडीएम : 9454417626

एएसपी : 9454401080

-----

तहसील सदर

एसडीएम : 9454416467

सीओ सिटी : 9454401474

तहसील छिबरामऊ

एसडीएम : 9454416468

सीओ : 9454401475

तहसील तिर्वा :

एसडीएम : 9454416469

सीओ : 9454401476 ब्लाकवार बूथों की स्थिति ब्लाक अतिसंवेदनशील प्लस अतिसंवेदनशील संवेदनशील

कन्नौज 26 41 74

जलालाबाद 25 36 36

गुगरापुर 21 30 11

तालग्राम 32 26 52

छिबरामऊ 33 29 101

सौरिख 59 68 93

उमर्दा 18 132 171

हसेरन 21 54 68


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.