Move to Jagran APP

सपा-भाजपा में टकराव, पथराव में एसओ घायल

फोटो संख्या 01 केएनजे 8 16 33 -पांच बार हुई पत्थरबाजी पुलिस ने लाठिया पटक कई बार दोनो

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Sep 2020 11:45 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2020 11:45 PM (IST)
सपा-भाजपा में टकराव, पथराव में एसओ घायल
सपा-भाजपा में टकराव, पथराव में एसओ घायल

फोटो संख्या 01 केएनजे 8, 16, 33

loksabha election banner

-पांच बार हुई पत्थरबाजी, पुलिस ने लाठिया पटक कई बार दोनों को खदेड़ा

-सपा समर्थकों को ब्लाक में घुसने न देने का आरोप, रोड पर धरना प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, तिर्वा : सहकारी ग्राम विकास बैंक में शाखा प्रतिनिधि के मतदान के दौरान सपाइयों व भाजपाइयों में विवाद हो गया। सपाइयों ने वोट न डालने की शिकायत कर हंगामा किया। प्रशासन के अनसुनी करने पर सपा कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। मतदान के दौरान पांच बार पथराव हुआ। पुलिस ने कई बार दोनों पक्षों को लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। सपाइयों ने दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया है।

मंगलवार को ब्लाक परिसर में सहकारी ग्राम विकास बैंक का शाखा प्रतिनिधि पद के लिए मतदान हुआ। इसमें सपाइयों ने भाजपाइयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा समर्थकों को वोट नहीं डालने दे रहे। गेट के अंदर नहीं घुसने दिया। बाहर से ही खदेड़ देते हैं। इसको लेकर सपाइयों ने हंगामा व नारेबाजी करनी शुरू की। इस पर भाजपाई भी हुजूम बनाकर सड़क पर उतर आए। दोनों पक्ष आमने-सामने होने पर नोंकझोक होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच खड़े होकर मारपीट रोक दी। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। सपाइयों ने एसडीएम जयकरन से बातचीत की, मगर उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। इससे उत्तेजित होकर सपाइयों ने रोड पर धरना देकर बैठ गए। दो घंटे तक प्रदर्शन करते रहे। प्रदेश सरकार व प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। दोपहर को डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और मतदान केंद्र के पास भीड़ देख कर्मचारियों को फटकार लगाई। इससे पुलिस ने सख्त रुप अपनाया और दोनों पक्ष के समर्थकों को 200 मीटर दूर तक खदेड़ दिया। मतदान के दौरान पांच बार पथराव हुआ। पथराव में ठठिया एसओ राजकुमार घायल हो गए।

------

पूर्व सांसद व विधायक में धक्कामुक्की

पूर्व सांसद रामबख्स वर्मा ने सपाइयों के तरफ से पैरवी की और निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही। भाजपाइयों पर वोटरों को रोकने के आरोप लगाए दिए। इस पर पूर्व विधायक अरविद प्रताप सिंह व ब्लाक प्रमुख अजय वमर भड़क गए। दोनों पक्षों में नोंकझोक होने लगी। यहां तक धक्कामुक्की भी हो गई। आखिरकार पूर्व सांसद अपने समर्थकों समेत पीछे हट गए।

----

सदर विधायक बोले, लोक तंत्र की हत्या

डीएम राकेश कुमार मिश्रा व एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सपा के सदर विधायक अनिल दोहरे व पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह को अपने पास बुलाया। समस्याएं सुनी तो सपाइयों ने नाराजगी जताई। सपाइयों ने वोट डालने से इन्कार कर दिया और कहा कि मेरे नाम के वोट डाले जा चुके। अब कोई सपाई वोट डालने नहीं जाएगा। सदर विधायक ने कहा कि भाजपा ने पुलिस के दम पर लोकतंत्र की हत्या कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.