Move to Jagran APP

आज से नामांकन, प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को प्रवेश

जागरण संवाददाता कन्नौज जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन बुधवार और गुरुवार को द

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Apr 2021 06:13 PM (IST)Updated: Tue, 06 Apr 2021 06:13 PM (IST)
आज से नामांकन, प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को प्रवेश
आज से नामांकन, प्रत्याशी के साथ एक प्रस्तावक को प्रवेश

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन बुधवार और गुरुवार को दाखिल किए जाएंगे। नामांकन स्थल पर आचार संहिता के साथ कोविड नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाएगा। नामांकन सभी आठ विकास खंड व जिला पंचायत कार्यालय पर होंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने 30 आरओ व 148 आरओ नामांकन स्थल पर लगाए हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि नामांकन चार सेट में दाखिल होंगे, लेकिन नामांकन स्थल तक प्रत्याशी के साथ एक ही प्रस्तावक आएगा। बिना मास्क प्रवेश नहीं मिलेगा। नामांकन स्थल से 100 मीटर तक क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगा। अंदर व बाहर नामांकन स्थल चारो तरफ से त्रिस्तरीय सुरक्षा के घेरे में रहेगा। पहले घेरा में प्रत्याशी के साथ चार प्रस्तावकों को ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद 100 मीटर से पहले तीन प्रस्तावकों को रोक कर सिर्फ प्रत्याशी के साथ एक को नामांकन स्थल पर जाने दिया जाएगा। उसके लौटने पर एक-एक करके बाकी को प्रवेश मिलेगा। सभी को मेटल डिटेक्टर से गुजरना होगा। तलाशी भी ली जाएगी। वाहनों का काफिला, बैंडबाजा व जुलूस नहीं निकलेगा न ही समर्थक साथ आएंगे। सभी प्रत्याशियों को शांति से आचार संहिता व कोविड नियमों का पालन कर पर्चा दाखिल करना है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

loksabha election banner

हर ब्लाक पर दो आरओ लगाए

ब्लाकों पर प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य व बीडीसी के लिए कई काउंटर नामांकन के लिए बनाए गए हैं। एक ब्लाक पर दो आरओ व न्याय पंचायतवार एआरओ रहेंगे। सदर ब्लाक में कुल 11 काउंटर बने हैं, जहां एक से चार तक सिर्फ प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के पर्चे लिए जाएंगे, जबकि काउंटर पांच से 11 तक बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य व प्रधान के नामांकन होंगे। जिला पंचायत कार्यालय पर सीडीओ आरएन सिंह आरओ नियुक्त किए गए हैं। दो काउंटर बनाए गए हैं। सभागार में नामांकन दाखिल किए जाएंगे। वार्ड 1 से 16 तक मोहन सिंह सीओ चकबंदी व वार्ड 17 से 28 उपनिदेशक कृषि आरएन सिंह को एआरओ बनाया गया है।

नामांकन के दिन होगी ऑनलाइन फीडिग

अपर जिला मुख्य अधिकारी ज्योति कुमार दीक्षित ने बताया जिला पंचायत नामांकन की ऑनलाइन फीडिग होगी जो उसी दिन की जाएगी। बैरीकेडिग कर सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसडीएम सदर गौरव शुक्ला व सीओ शिवप्रताप सिंह ने निरीक्षण कर तैयारी देखी।

ब्लाकों पर हुई ब्रीफिग, डीएम ने परखे हालात

नामांकन को लेकर मंगलवार को सभी ब्लाकों पर एसडीएम व सीओ ने आरओ व एआरओ के साथ ब्रीफिग की। सदर ब्लाक में एसडीएम सदर गौरव शुक्ला व सीओ शिवप्रताप सिंह ने आरओ अंजनी कुमार को प्रक्रिया समझाई। काउंटर व सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरीकेडिग व बल्लियां देखीं। वहीं, डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने सदर ब्लाक, उमर्दा, हसेरन, खड़िनी, छिबरामऊ व तालग्राम में बनाए गए नामांकन केंद्र व सुरक्षा, पानी, बिजली, रैंप, धूप से बचने के इंतजाम देखे। कमियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।

चुनाव प्रक्रिया पर नजर

07 व 08 अप्रैल : नामांकन

(सुबह आठ से शाम पांच बजे तक)

09 व 10 अप्रैल : पत्रों की जांच

11 अप्रैल : नाम वापसी व चिह्न आवंटन

19 अप्रैल : मतदान

02 मई : मतगणना

----

ये प्रपत्र जरूरी

-प्रारूप अ एवं जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग) केवल सदस्य ग्राम पंचायत के मामले में

-प्रारूप ब एवं जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग) प्रधान ग्राम पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के मामले में

-अनुलग्नक-1 क (घोषणा पत्र आपराधिक/चल-अचल संपत्ति/शैक्षिक योग्यता) केवल सदस्य ग्राम पंचायत के मामले में

-अनुलग्नक-1 (शपथ पत्र आपराधिक/चल-अचल संपत्ति/शैक्षिक योग्यता) प्रधान ग्राम पंचायत/सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत मामले में

-पंचायत निर्वाचक नामावली, 2021 (मतदाता सूची) की स्व: प्रमाणित प्रति

-जमानत धनराशि का चालान/शासकीय रसीद

-अदेयता प्रमाण पत्र (ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत/सहकारी समितियां)

-उम्मीदवार व प्रस्तावक का एक-एक फोटो रंगीन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.