Move to Jagran APP

कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर, एक दिन में 84 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कन्नौज इत्रनगरी में कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण जारी है। जिले में एक

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 04:57 PM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 05:49 PM (IST)
कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर, एक दिन में 84 पॉजिटिव
कोरोना के नए स्ट्रेन का कहर, एक दिन में 84 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कन्नौज : इत्रनगरी में कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण जारी है। जिले में एक दिन में 84 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि कोरोना से संक्रमित एक बच्ची की इलाज के दौरान सैफई में मौत हो गई। संक्रमितों को कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 385 हो गए हैं। आठ लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि गुरुवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज से 1182 लोगों की जांच रिपोर्ट आई, जिसमें 84 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें छिबरामऊ के ग्रामअकबरपुर, रनवीरपुर, सरायगोपाल, मोहल्ला बजरिया, कांशीराम कॉलोनी, कुंवरपुर, बनवारीनगर, अलीपुर विशुनगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंधीरपुर, मोहल्ला भैनपुरा, तिवारियान, चंदरपुर, ग्रेसीगंज, सिकंदरपुर, कन्नौज के मोहल्ला चौहट्टा, सिपाही ठाकुर, अहमदीटोला, काजीटोला, हरदेवगंज, कुतलूपुर, बाजार कलां, रामपुर, मियांगंज, गुखरू, बरियामऊ, यूसुफपुर भगवान, सरायमीरा, अकबरपुर सरायघाघ, अलाउद्दीनपुर, एफकॉन कैंप ठठिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज, ठठिया, तिर्वा के ग्राम गौरापुर, हिम्मतपुर इंदरगढ़, सहनापुर, एसआर हॉस्टल मेडिकल कॉलेज, बौद्धनगर, गुरसहायगंज के मोहल्ला सुभाष नगर में पॉजिटिव केस मिले हैं। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ के ग्राम मधई नगला की चार साल की कशिश की उपचार के दौरान ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई में मृत्यु हो गई। गुरुवार को आठ लोगों ने कोरोना को शिकस्त दी है। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोगों को होम आइसोलेशन दिया गया है।

------------------

एक मिनट में संक्रमित हो जाता व्यक्ति

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. आतिफ हसन ने बताया कि कोरोना का नया स्ट्रेन बहुत घातक है। इससे एक मिनट में ही व्यक्ति या महिला संक्रमित हो जाता है, जबकि पहले वाला कोरोना वायरस करीब दस मिनट साथ रहने पर संक्रमित करता था। इसलिए लोगों को नियमित रूप से मास्क पहनना चाहिए तथा कम से कम छह फिट की दूरी रखनी चाहिए।

--------------------

जिले की स्थिति

कुल सैंपल - 187102

रिपोर्ट आई - 186602

निगेटिव - 182629

पॉजिटिव - 3973

एक्टिव - 385

स्वस्थ - 3534

मृत्यु - 54

रिपोर्ट शेष - 500


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.