Move to Jagran APP

62.30 फीसद मतदान के साथ कन्नौज विधानसभा अव्वल

साथ-साथ सपा के गढ़ के रूप में पहचानी जाती है। मतदान होने के बाद अब लोगों को 23 मई का इंतजार है। सोमवार सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की दस्तक शुरू हो गई थी। केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंब लाइन लग गईं। मगर कुछ स्थानों पर ईवीएम की खराबी ने मतदाताओं के उत्साह में रंग में भंग करने

By JagranEdited By: Published: Tue, 30 Apr 2019 11:09 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2019 11:09 PM (IST)
62.30 फीसद मतदान के साथ कन्नौज विधानसभा अव्वल
62.30 फीसद मतदान के साथ कन्नौज विधानसभा अव्वल

जागरण संवाददाता, कन्नौज: इत्रनगरी में लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की गूंज इस बार कम सुनाई दी। पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 2.13 फीसद कम मतदान हुआ। विधानसभा वार मतदान के मामले में कन्नौज सदर विधानसभा अव्वल रही। वहीं छिबरामऊ को सबसे निचले पायदान पर स्थान पर मिला। कमोवेश पिछले लोकसभा चुनाव में भी यही तस्वीर थी। इस बार मतदान प्रतिशत 60.81 फीसद रहा, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 62.94 फीसद मत पड़े थे।

loksabha election banner

इत्रनगरी कन्नौज की सीट को वीआइपी का दर्जा प्राप्त है। मतदान के बाद अब यहां के लोगों को 23 मई को होने वाले फैसले का इंतजार है। सोमवार को मतदान वाले दिन सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाताओं ने दस्तक देना शुरू कर दिया था। लंबी-लंबी कतार लग गई थीं। हालांकि तमाम स्थानों पर ईवीएम की खराबी ने मतदाताओं का उत्साह कम कर दिया। बेशक तकनीकी दल ने कुछ ही मिनटों में पहुंचकर ईवीएम की खराबी को दूर करना शुरू कर दिया था, लेकिन इसमें समय लग गया। 74 से अधिक बूथों पर एक से डेढ़ घंटे बाद मतदान शुरू हो सका। तिर्वा के बूथ संख्या 27 पर 10 व बूथ संख्या 29 पर 11.30 बजे से मतदान शुरू हुआ। इसके बाद मतदान ने गति पकड़ी लेकिन शाम छह तक 59.28 फीसद ही मतदान का आंकड़ा सामने आया। मंगलवार को इसकी समीक्षा हुई। बूथवार, विधानसभा वार मतदान फीसद निकाला गया तो कुल मतदान फीसद का आंकड़ा बढ़कर 60.81 फीसद पर पहुंच गया। इससे अफसरों ने तो राहत की सांस ली, लेकिन पिछले साल के मुकाबले कम मतदान होना चिंता का सबब भी बन गया।

--------------

कहां कितने फीसद हुआ मतदान

विस क्षेत्र कुल वोट पड़े वोट फीसद

छिबरामऊ 435464 255911 58.76

तिर्वा 359134 221058 61.55

कन्नौज 400921 249782 62.30

बिधूना 357938 217542 60.77

रसूलाबाद 316890 193171 60.95

कुल 1870347 1137464 60.81


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.