Move to Jagran APP

कन्नौज में अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गैंग के दस सदस्य गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र व उनकी तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 01 Feb 2018 03:46 PM (IST)Updated: Thu, 01 Feb 2018 03:58 PM (IST)
कन्नौज में अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गैंग के दस सदस्य गिरफ्तार
कन्नौज में अंतरराज्यीय ट्रक लुटेरा गैंग के दस सदस्य गिरफ्तार

loksabha election banner
v style="text-align: justify;">कन्नौज (जेएनएन)। इत्रनगरी कन्नौज में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां पर ट्रक लूटने वाले गैंग के अंतरराज्यीय गिरोह के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने ट्रक पर लदी 45 लाख की बैटरी को लूटा था। 

एसपी हरीश चंदर ने बताया कि छिबरामऊ में ट्रक पर लदी 45 लाख की बैट्री लूटने वाले गैंग की तलाश में सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित को लगाया गया था। आज तड़के सटीक सूचना पर सर्विलांस प्रभारी व छिबरामऊ कोतवाली निरीक्षक संतोष कुमार व्यास ने छापा मारा। लूट की योजना बनाकर जा रहे बदमाशों में भगदड़ मच गई दौड़ाकर दस शातिरों को दबोचा गया। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम रमेश प्रधान निवासी महंतापुर, थाना दाता गंज बदायूं, खेमा निवासी कस्बा व थाना जलेसर, एटा, वसीम निवासी जलेसर एटा, ऋषि निवासी अजितगंज थाना एलाऊ, मैनपुरी, साजिद उर्फ कालू निवासी इस्माइलनगर थाना मदनापुर शाहजहांपुर, धर्मवीर निवासी दौलतपुर, डिबाई, बुलंदशहर, दिलशाद व कमरुद्दीन निवासी थाना देल्ही गेट अलीगढ़, संजीव कुमार, जलेसर एटा व फरीद उर्फ फरियाद निवासी थाना फतेहगंज पूर्वी बरेली बताए। 

उनके दो साथी अकील उर्फ रफीक निवासी शिवपुरी, थाना इगलास अलीगढ़ व सुधीर शाक्य निवासी रामगढ़ी, मैनपुरी भाग निकले। एसपी ने बताया पकड़े गए बदमाशों के पास से 17 जनवरी को ट्रक सहित हुई लूट की 200 बैटरियों समेत एक इको स्पोट्र्स कार तथा एक कैंटर ट्रक की बरामदगी हुई है।

इसके साथ ही गैसकटर, घन, रिंचे व नाजायज असलहों समेत राजस्थान के अलवर जिले के कोटकासिम थाने से हुई सुनार के साथ लूट के जेवरात बरामद हुए हैं। गैंग के सदस्य घूम-घूम कर बिहार, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश तक वारदातें के चुके हैं। हरियाणा में लूट डकैती और सुनारों की पूरी की पूरी तिजोरी उखाड़ कर ले जा चुके हैं। बरामद बैटरियों में कन्नौज सहित मैनपुरी के कुरावली और अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी से लूटी बैटरियां हैं। 

ट्रक पर सवारी बन करते लूटपाट

पकड़ा गया शातिर गैंग पहले ट्रक व माल लदे वाहनों पर बैठ जाते हैं। फिर सुनसान इलाके में लूटपाट कर चालक को फेंक कर चले जाते हैं। इसमे कुछ सदस्य दूर रह कर लगातार निगरानी करते हैं। इन बदमाशों की निशानदेही पर बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। एसपी ने बताया कि ट्रक लूटने वाले गैंग के तौर पर यह प्रदेश की अब तक की बड़ी रिकवरी है। 

पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम

एसपी ने बताया कि सर्विलांस टीम को एडीजी कानपुर जोन अविनाश चन्द्र व उनकी तरफ से 25-25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इसके साथ में टीम को अलग से प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.