Move to Jagran APP

कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क मिलेगा आयुर्वेदिक काढ़ा

जागरण संवाददाता कन्नौज आयुष मंत्रालय के निर्देश पर अब कोरोना संक्रमितों को आयुर्वेदिक दवा

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Jun 2021 05:45 PM (IST)Updated: Wed, 02 Jun 2021 05:45 PM (IST)
कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क मिलेगा आयुर्वेदिक काढ़ा
कोरोना संक्रमितों को निश्शुल्क मिलेगा आयुर्वेदिक काढ़ा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : आयुष मंत्रालय के निर्देश पर अब कोरोना संक्रमितों को आयुर्वेदिक दवाइयां और काढ़ा घर बैठे ही प्राप्त होगा। यह सुविधा उन मरीजों के लिए है, जो होम आइसोलेशन में हैं और अस्पताल तक जाने में असमर्थ हैं। खास बात यह है कि यह दवाइयां निश्शुल्क मिलेंगी। इसके लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने डॉक्टरों के मोबाइल नंबर जारी किए हैं।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा अभी तक एक रुपये के पर्चे पर दिया जा रहा था। फोन करने पर स्वास्थ्य कर्मचारी घर तक दवा देने जाएंगे। यह औषधि कोरोना संक्रमण में कारगर सिद्ध हुई है, इसलिए आयुष मंत्रालय ने इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए योजना तैयार की है। पिछले साल यह औषधि लेवल-1 व लेवल-2 अस्पतालों में भर्ती मरीजों को भी दी गई थी।

----------------------

शासन के निर्देश पर होम आइसोलेशन में भर्ती कोविड मरीजों को निश्शुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा व औषधि दी जाएगी। लोग अपने निकटतम आयुर्वेदिक अस्पताल में जाकर दवा ले सकते हैं। यदि जाने में असमर्थ हैं तो चिकित्साधिकारी या फार्मासिस्ट के मोबाइल पर समस्या बता दें। दवा उनके घर भेज दी जाएगी।

-डॉ. तेजपाल, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी

---------------------------------

इन अस्पतालों में मिलेगी औषधि राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय अस्पताल कर्मचारी पद मोबाइल नंबर

भुन्ना डॉ. श्वेता चिकित्साधिकारी 9554845828

चियासर डॉ. मनोज सिंह चिकित्साधिकारी 9450009238

कीरतपुर डॉ. देवेंद्र सिंह चिकित्साधिकारी 9889096545

बारामऊ सराय डॉ. मकरंद सिंह चिकित्साधिकारी 9452626865

सकरावा डॉ. विपुल शुक्ला चिकित्साधिकारी 8318170546

जलालपुर पनवारा डॉ.निरुपमा कुशवाहा चिकित्साधिकारी 8765733795

कन्नौज डॉ. अविनाश वर्मा चिकित्साधिकारी 8005051476

गुरसहायगंज सुरेंद्र कुमार वर्मा फार्मासिस्ट 9450695798

फतेहपुर जसोदा डॉ. श्वेता प्रवीण चिकित्साधिकारी 9027084892

रामाश्रम डॉ. अर्चना कटियार चिकित्साधिकारी 9415146006

दलापुरवा अवधेश कुमार सविता फार्मासिस्ट 7054579741

सौरिख डॉ.सालिहा सिद्दीकी चिकित्साधिकारी 9369319425

किसई जगदीशपुर ललित कुमार अवस्थी फार्मासिस्ट 9198946218

मढ़पुरा डॉ. स्वप्निल सक्सेना चिकित्साधिकारी 7379270766

सिकंदरपुर डॉ. नादिरा खान चिकित्साधिकारी 9648454335

कसावा अनिल कुमार गुप्ता फार्मासिस्ट 9936212627

सराय प्रयाग डॉ. पायल सक्सेना चिकित्साधिकारी 8218237215

जसपुरापुर सरैया डॉ. राजेश कुमार अरुण चिकित्साधिकारी 9453548853

-----------------------

क्षेत्रीय यूनानी अस्पताल

रूरा डॉ. मोहम्मद साकिब चिकित्साधिकारी 9936282332

जनखत कमरुद्दीन खान फार्मासिस्ट 9452620715

समधन ऐनुल हक फार्मासिस्ट 9956670900


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.