Move to Jagran APP

टीईटी में 1,910 परीक्षार्थी गैरहाजिर, प्रवेश को लेकर हंगामा

जागरण संवाददाता कन्नौज उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2021) में जिले में 1910

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 11:51 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 11:51 PM (IST)
टीईटी में 1,910 परीक्षार्थी गैरहाजिर, प्रवेश को लेकर हंगामा
टीईटी में 1,910 परीक्षार्थी गैरहाजिर, प्रवेश को लेकर हंगामा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी-2021) में जिले में 1,910 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। दोनों पालियों में 19,685 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 17,775 शामिल हुए। परीक्षा के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले केंद्र का गेट बंद होने से कई परीक्षार्थी वंचित रह गए। वहीं, परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए परीक्षार्थियों में मारामारी रही और कई अभ्यर्थियों ने हंगामा किया।

loksabha election banner

रविवार को जिले के 27 केंद्रो पर प्रथम पाली में तथा 19 केंद्रों पर द्वितीय पाली में टीईटी कराई गई। परीक्षा के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने बताया कि प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की टीईटी में 27 केंद्रों पर 12,031 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 10,956 ने परीक्षा दी तथा 1,075 अनुपस्थित रहे। वहीं, द्वितीय पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 19 केंद्रों पर 7,654 परीक्षार्थियों में 6,819 परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 835 गैरहाजिर रहे। उन्होंने बताया कि जिले में किसी भी केंद्र पर कोई नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया। केवल तिर्वा के महेंद्र नीलम जनता इंटर कालेज में एक परीक्षार्थी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ पकड़ा गया। सभी परीक्षा केंद्रों को जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविद कुमार व सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। परीक्षा के बाद सभी ओएमआर सीट को कड़ी सुरक्षा में कोषागार के डबल लाक में रखा गया है। दो केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

शहर के जागरण पब्लिक स्कूल व कानपुर पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंचे सीओ सिटी शिवप्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने परीक्षार्थियों को समझाने की कोशिश की। यहां एक छात्रा बाउंड्रीवाल को फांद कर पार करने की कोशिश की तो कंटीले तार में उलझकर उसकी जींस फट गई। परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटे पहले बुलाया गया था, इसके बाद भी कई परीक्षार्थी देर से पहुंचे, तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर परीक्षार्थियों ने हंगामा किया। पुलिस से की केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत

सदर कोतवाली में पहुंची तालग्राम के ग्राम जरामऊ अलमापुर निवासी कंचन देवी ने इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्रपाल सिंह को बताया कि क्रिस्तु ज्योति परीक्षा केंद्र पर वह अंदर गई तो कक्ष निरीक्षक ने उससे अंकपत्र मांगा। जब वह उसे लेने के लिए बाहर आई तो अंदर नहीं घुसने दिया गया। उसने केंद्र व्यवस्थापक की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। महिला का आरोप था कि आठ लोगों को अंदर नहीं घुसने दिया गया, जिससे वह परीक्षा से वंचित रह गए। वाहनों से लगा शहर में जाम

टीईटी के दौरान अधिकतर परीक्षार्थी निजी वाहनों से आए थे। शहर के अंदर केके इंटर कालेज, सुशीला देवी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, जेपी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, लाला श्यामलाल इंटर कालेज व गोमती देवी ग‌र्ल्स इंटर कालेज के बाहर वाहनों की वजह से जाम लग गया। पुलिस को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सरायमीरा रोडवेज बस स्टैंड पर भी जाम की स्थिति बनी रही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.