Move to Jagran APP

19 पोल टूटे, पटरी पर नहीं लौट सकी बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी छिबरामऊ हवा के साथ बारिश होने पर क्षेत्र में 19 जगह बिजली के पोल टूट गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 07:38 PM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 07:38 PM (IST)
19 पोल टूटे, पटरी पर नहीं लौट सकी बिजली व्यवस्था
19 पोल टूटे, पटरी पर नहीं लौट सकी बिजली व्यवस्था

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: हवा के साथ बारिश होने पर क्षेत्र में 19 जगह बिजली के पोल टूट गए। इससे व्यवस्था चरमरा गई। 36 घंटे के प्रयास के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं लौट सकी। नगर के प्रभावित क्षेत्र में शाम सात बजे से आपूर्ति शुरू हुई।

loksabha election banner

छिबरामऊ में इस बार सबसे अधिक नुकसान बिजली विभाग को हुआ। फर्रुखाबाद चौराहा व नगर के मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर आठ बिजली के पोल टूट गए। लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गई। विशुनगढ़ रोड तक आपूर्ति गुरुवार रात शुरू की गई। वहीं, चार मुहल्ले प्रभावित रहे। दोपहर बाद तक इमली का पेड़ कटवाया जा सका। कर्मियों ने शुक्रवार शाम सात बजे तक आपूर्ति व्यवस्था बहाल कर पाई। वहीं निगम मंडी फीडर पर काम चलता रहा। अकबरपुर क्षेत्र में बिजली लाइन दुरुस्त की गई। तीन गांव प्रभावित रहे। प्रेमपुर व पंथरा में 60 फीसद गांव में ही आपूर्ति पहुंच सकी। करीब 50 से अधिक गांव प्रभावित रहे। जेई करन सिंह व अजय अवस्थी कर्मियों के साथ लगातार लाइनों को दुरुस्त करने में जुटे रहे। नए पोल का इंतजाम भी कराया गया है। एसडीओ राहुल कुमार ने बताया कि शनिवार तक क्षेत्र की आपूर्ति बहाल हो जाएगी। --------- यहां टूटे पोल छिबरामऊ नगर - आठ बहवलपुर - चार हसेरन - तीन रामाश्रम - दो गुरसहायगंज - तीन -------- 20 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित नादेमऊ: उपकेंद्र हसेरन से शेरपुर व नादेमऊ फीडर संचालित होते हैं। बारिश के बीच बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। गुरुवार से यह दोनों फीडर बंद चल रहे हैं। 12 गांव के लोग परेशान हैं। किसई जगदीशपुर में 12 घंटे तक सप्लाई बंद रही। सुबह लाइनें दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू की गई। दोपहर में बारिश होने पर लाइन ब्रेकडाउन हो गई। करीब 20 घंटे से क्षेत्र की आपूर्ति प्रभावित है। जेई संत कुमार धीर ने बताया कि लाइन दुरुस्त करवाई जा रही है। ------ 35 घंटे से नहीं मिली बिजली कसावा: तेज हवा बारिश के बीच कसावा क्षेत्र में आठ पोल टूट गए। 35 घंटे से गांव कसावा, नगला गागिन, कठाहार, पूर्वी मडैया, नगला मान, खानपुर, भीकमपुर, बेहटा, मझपुर्वा, कबीरपुर, मदारीपुर, पश्चिमी मड़ैया, भारापुर, दलसिंहपुर, बलदेव नगला, नगरिया व सुल्तानपुर सहित कई गांव प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आठ जुलाई को तूफान आने पर एचटी लाइन के 29 पोल टूट गए थे। नलकूप की इस लाइन को अब तक दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। गांव की लाइन से ही आपूर्ति दी जा रही है। ------- 89 गांव की बिजली आपूर्ति बाधित तालग्राम: तालग्राम उपेंद्र से 40 गांव को बिजली आपूर्ति की जाती है। ताहपुर से 25 एवं अमोलर से 24 गांव को आपूर्ति होती है। बारिश व हवा की वजह से गुरुवार सुबह से लेकर रात तक बिजली आपूर्ति बंद रही। तालग्राम में सुबह आधा घंटे को आपूर्ति दी गई। इसके बाद लाइन ब्रेकडाउन हो गई। दोपहर में दो घंटे बिजली मिली। इसके बाद फिर से फाल्ट आ गया। अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से फाल्ट आ रहे हैं। लाइन दुरुस्त कराई जा रही हैं। ---------------- तीन माह में ही टूटने लगे पोल संवाद सूत्र, इंदरगढ़ : विकास खंड उमर्दा की ग्राम पंचायत बहोसी के मंसुखपुवर में बिजली का उपकेंद्र दिसंबर 2017 में स्थापित किया गया था। पूर्व में उपकेंद्र पर बेहरिन केंद्र से सप्लाई दी जाती थी। बुधवार रात 11 बजे बिजली उपकेंद्र की सप्लाई ठप हो गई। कारण, हाईटेंशन लाइन के तीन पोल व तार टूट गए हैं। अभी तक पोल खड़े नहीं हो सके और तारों को भी नहीं जोड़ा गया। इससे तीन दिन से आपूर्ति ठप है। एसडीओ सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि जेई व लाइनमैन की टीम पोल व तारों को ठीक करने में जुटी है। जल्द ही तार व पोल ठीक कर आपूर्ति को बहाल किया जाएगा। साथ ही कार्यदायी संस्था को अधूरे काम पूरा करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा। ----------- 26 घंटे के बाद मिली बिजली

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: गुरुवार सुबह पांच बजे अचानक आई बारिश व तेज हवाओं के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। हाईटेंशन पर ब्रेकडाउन तथा नगर में फाल्ट आने से नगर की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई। पूरे दिन बारिश में विद्युत कर्मचारियों ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रयास किए, लेकिन देर शाम तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.