Move to Jagran APP

टीकाकरण महोत्सव में 1197 ने लगवाया पहला टीका

जागरण संवाददाता कन्नौज मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में टीकाकरण महोत्सव मनाया गया जिसमे

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 08:10 PM (IST)Updated: Mon, 12 Apr 2021 03:11 AM (IST)
टीकाकरण महोत्सव में 1197 ने लगवाया पहला टीका
टीकाकरण महोत्सव में 1197 ने लगवाया पहला टीका

जागरण संवाददाता, कन्नौज : मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में टीकाकरण महोत्सव मनाया गया, जिसमें जिले के 49 केंद्रों पर 1197 ने पहला टीका लगवाया। जिला अस्पताल से टीकाकरण का शुभारंभ किया गया, जो 14 अप्रैल तक चलेगा। इसके अलावा हेल्थ केयर वर्कर व फ्रंटलाइन कर्मियों ने भी दूसरी खुराक ली।

loksabha election banner

रविवार को जिला अस्पताल में टीकाकरण महोत्सव का आगाज किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता रमा तिवारी ने टीकाकरण महोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप, प्रभारी सीएमएस डॉ. आरडी यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवींद्र कुमार साहू, डॉ. सलमान अकबर, नर्सिग अधिकारी ग्लोरिया रोजलीन समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे। सीएमओ ने बताया कि जिले के 49 केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण महोत्सव मनाया गया, जिसमें पूरे जिले में 1197 लोगों ने टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती तक टीकाकरण महोत्सव मनाया गया।

------------- रविवार को टीकाकरण महोत्सव की स्थिति केंद्र पहली खुराक दूसरी खुराक सीएचसी कन्नौज 160 16 जिला अस्पताल 38 02 सीएचसी जलालाबाद 108 02 सीएचसी गुगरापुर 113 02 सीएचसी तालग्राम 131 10 सीएचसी छिबरामऊ 145 15 सीएचसी सौरिख 141 13 सीएचसी हसेरन 65 16 सीएचसी तिर्वा 211 00 मेडिकल कॉलेज 08 01 टीकाकरण महोत्सव को बनाएं सफल

कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को स्वप्रेरणा से केंद्र तक पहुंचना है और वैक्सीन लगवानी है। सरकार आपके जीवन को बचाने के लिए चितित है, इसलिए स्वयं विचार कर इस टीकाकरण महोत्सव को सफल बनाएं। देश के सच्चे नागरिक इस अभियान में भागीदारी करें। -मनोज श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी ---------------------- उन्मूलन के लिए वैक्सीनेशन कारगर किसी भी रोग या वायरस के उन्मूलन के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे कारगर उपाय है। वैक्सीनेशन के द्वारा ही पोलियो को जड़ से खत्म कर दिया गया। इसी तरह कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय है। सभी को टीकाकरण महोत्सव में सहभागिता करनी चाहिए।

-डॉ. जेजे राम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ---------------------- परिवार को बचाना ही प्राथमिकता

कोरोना संकट काल में स्वयं को और परिवार को सुरक्षित रखना एक चुनौती है। कोरोना से बचने के लिए नियमित रूप से मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें। परिवार को बचाना ही प्राथमिकता है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, इसलिए टीकाकरण महोत्सव में निकटतम केंद्र पर जाएं।

-डॉ. सतेंद्र कुमार, चिकित्सा अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.