Move to Jagran APP

11357 बकाएदार उपभोक्ताओं ने जमा किए 26 करोड़

संवाद सहयोगी छिबरामऊ एकमुश्त बिल भुगतान करने वालों को ब्याज में सौ फीसद छूट दी गई। 30 म

By JagranEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 06:14 PM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 06:14 PM (IST)
11357 बकाएदार उपभोक्ताओं ने जमा किए 26 करोड़

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: एकमुश्त बिल भुगतान करने वालों को ब्याज में सौ फीसद छूट दी गई। 30 मार्च तक 11357 उपभोक्ताओं ने करीब 26 करोड़ रुपये विभाग में जमा किए। अंतिम दिन यह धनराशि 30 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

loksabha election banner

छिबरामऊ डिवीजन में संचालित पांच सब डिवीजन से 17 बिजली उपकेंद्र जुड़े हैं। छूट की योजना से पहले डिवीजन में बकाएदारों की संख्या कुल 83620 थी। इसमें 76186 घरेलू व 7434 नलकूप उपभोक्ता शामिल थे। छूट का लाभ उपभोक्ताओं को दिलाने के लिए अफसरों ने घर-घर टीम भेजी। ऐसे में 30 मार्च तक कुल 11357 बकाएदारों ने पंजीकरण कराकर बिल भुगतान किया। इसमें घरेलू उपभोक्ता 8552 व नलकूप भोक्ता 2805 शामिल हैं। 31 मार्च को अंतिम दिन था। ऐसे में सुबह आठ बजे से देर शाम तक सभी काउंटर पर भीड़ रही। अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि अब तक करीब 26 करोड़ जमा हो चुके हैं। योजना के तहत डिवीजन में जमा धनराशि 30 करोड़ के आसपास पहुंचने की संभावना है। 26 करोड़ में अभी छिबरामऊ व गुरसहायगंज नगर के उपभोक्ता शामिल नहीं है। --- सब डिवीजन के अंतर्गत संचालित उपकेंद्र छिबरामऊ - छिबरामऊ प्रथम व द्वितीय गुरसहायगंज- गुरसहायगंज, गुगरापुर व अनौगी

सौरिख - सौरिख, सकरावा व विशुनगढ़

सिकंदरपुर - सिकंदरपुर, रामाश्रम व बहवलपुर

तालग्राम - तालग्राम, ताहपुर, सरायप्रयाग, हसेरन, किसई जगदीशपुर व अमोलर

-------- बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या सब डिवीजन घरेलू नलकूप छिबरामऊ 15583 1345 गुरसहायगंज 12131 1302 सौरिख 17518 1282 सिकंदरपुर 14331 1644 तालग्राम 16623 1861


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.