Move to Jagran APP

कन्नौज में 11 संक्रमितों ने जीती जंग, सीडीओ समेत 155 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता कन्नौज जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। शुक्रवार को ि

By JagranEdited By: Published: Fri, 16 Apr 2021 11:13 PM (IST)Updated: Fri, 16 Apr 2021 11:13 PM (IST)
कन्नौज में 11 संक्रमितों ने जीती जंग, सीडीओ समेत 155 पॉजिटिव
कन्नौज में 11 संक्रमितों ने जीती जंग, सीडीओ समेत 155 पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। शुक्रवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) समेत 155 कोरोना पॉजिटिव मिले। वहीं, 11 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमितों को लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कई लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

loksabha election banner

स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी यतींद्र कुमार मंजुल ने बताया कि शुक्रवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज से 875 लोगों की रिपोर्ट आई, जिसमें 155 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें जिले के मुख्य विकास अधिकारी व तालग्राम ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा छिबरामऊ ब्लॉक के मोहल्ला दीक्षितान, आवास विकास कालोनी, हाथिन, भाउलपुर, जीटी रोड, ग्रेसीगंज, मोहल्ला ग्रेसीगंज, भैनपुरा, रामपुर बैजू, गीतापुरम्, छपट्टी, बजरिया, बिरतिया, कस्बा सिकंदरपुर, सराफान, कुंवरपुर बनवारी, विशुनगढ़, मनिकापुर, किदवईनगर, सरदामई, मोहल्ला कटरा, बिरतिया, पूर्वी व पश्चिमी बाईपास, तालग्राम तिराहा, कन्नौज के महचंदापुर, सिंहवाहिनी मंदिर रोड, सरायमीरा, कलेक्ट्रेट, बंधन बैंक, मोहनपुरवा, हसौली, तिर्वा क्रासिग, नसरापुर, डाकबंगला रोड सरायमीरा, बगियाहार, विधायक आवास, मोहल्ला बुधवारी, सढि़यापुर, गंगधरापुर, मोहल्ला नखासा, कोतवाली सदर, पीडब्ल्यूडी ऑफिस, उमर्दा ब्लॉक में रतनपुर, ठठिया एक्सप्रेस-वे, राजकीय मेडिकल कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिग कॉलेज, दुर्गा मंदिर तिर्वा, सुभाषनगर, किनौरा, जादेपुरवा, सखौली, अहिकरापुर, औसेर, गूरा, ब्लॉक मुख्यालय, लोहिया नगर तिर्वा, अवंतीबाईनगर, सुर्सी, मंडी बाजार, गाजीपुरवा, हसेरन ब्लॉक के गहरा इंदरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन, ककरहिया, रिहुआ, छतनेपुर, मढ़पुरा, हुसैननगर, सरगौली, बहादुरपुर, भालेपुरवा, सौरिख ब्लॉक के खड़िनी, अढ़नापुर, जसमेड़ी, जलालाबाद ब्लॉक के डिगसरा, वनपुरा, नदसिया, तालग्राम ब्लॉक के रामगंज गदनापुर चौधरी, खांड़ेदेवर, नगर पंचायत कार्यालय, जवाहरनगर गुरसहायगंज में पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, एक संक्रमित पनकी कानपुर तथा एक एटा का है। शुक्रवार को जिले में 11 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी, उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है।

--------

जिले की स्थिति

कुल सैंपल - 187857

रिपोर्ट आई - 186650

निगेटिव - 182522

पॉजिटिव - 4128

एक्टिव - 529

स्वस्थ - 3545

मृत्यु - 54

रिपोर्ट शेष - 1207


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.