Move to Jagran APP

UP Election 2022: झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर हमला-लोगों से बोले, जो संकट के समय धोखा दे वो अवसरवादी

UP Vidhan Sabha Election 2022भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी में थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती देना हमारा लक्ष्य था। हम इसमें सफल भी रहे। बुलडोजर कितना उपयोगी है आप देख सकते हैं।

By Dharmendra PandeyEdited By: Published: Thu, 17 Feb 2022 01:04 PM (IST)Updated: Thu, 17 Feb 2022 01:20 PM (IST)
UP Election 2022: झांसी में सीएम योगी आदित्यनाथ का सपा पर हमला-लोगों से बोले, जो संकट के समय धोखा दे वो अवसरवादी
UP Vidhan Sabha Election 2022:झांसी के बबीना में चुनावी सभा

झांसी, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झांसी में थे। झांसी के बबीना में चुनावी सभा में संबोधन के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी को अवसरवादी बताया।

loksabha election banner

योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में बुधवार देर शाम जनसंपर्क करने के बाद गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आप सभी लोगों के साथ हर संकट में खड़े होने के साथ उसका समाधान भी कराया है। बुंदेलखंड को पानी संकट से मुक्ति दी है। बुंदेलखंड में आज तीव्र गति से विकास हो रहा है।हर घर को पानी हर हाथ को काम हमारा लक्ष्य है। यहां पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के समय में भाजपा सभी के साथ खड़ी रही, डटी रही। हमको तो इतना पता है कि जो संकट में धोखा दे वो अवसरवादी है। हमने तो राशन के साथ सभी को बिना किसी पक्षपात के टीके दिए क्योंकि हमारा मकसद सबका साथ, सबका विकास है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को मजबूती देना हमारा लक्ष्य था। हम इसमें सफल भी रहे। उन्होंने कहा कि यह बुलडोजर कितना उपयोगी है, आप देख सकते हैं। इसने सुरक्षा का जो वातावरण दिया, इसी वातावरण का परिणाम है कि प्रदेश के एख करोड़ 61 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध करवाया है। इतना ही नहीं सभी को सुरक्षा का माहौल देने में भी हम सफल रहे। उन्होंने कहा कि देखिए हम लोग किसी बेटी को प्रदेश में सुरक्षित पाते हैं, तो हमें लगता है कि पांच वर्ष की हमारी साधना सार्थक हुई है। आज कोई राह चलते किसी राहगीर, व्यापारी या किसी बेटी पर तमंचा तानने का दुसाहस कर पाएगा, लेकिन ये दुसाहस 2017 के पहले होता था। नाम समाजवादी, काम तमंचावादी और सोच परिवारवादी थी उनसे आप कोई उम्मीद नहीं कर सकते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंडी बहुत स्वाभिमानी होता है। यह कभी की किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएगा।

झांसी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन में चुनावी सभा करेंगे। उनकी जालौन के कालपी तथा माधौगढ़ विधानसभा में जनसभा है। वह भाजपा-निषाद पार्टी के प्रत्याशी छोटे सिंह के समर्थन में जनसभा करेंगे। माधौगढ़ से प्रत्याशी मूलचंद्र निरंजन के समर्थन में उनकी जनसभा होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.