Move to Jagran APP

शिक्षको के दोनो गुटो मे मुकाबला बराबरी पर

जनपद की बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति के संचालक पद के लिए आज मतदान गहमागहमी के बीच पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ।

By Edited By: Published: Tue, 30 Jan 2018 01:06 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jan 2018 12:08 PM (IST)
शिक्षको के दोनो गुटो मे मुकाबला बराबरी पर
शिक्षको के दोनो गुटो मे मुकाबला बराबरी पर
झाँसी : जनपद की बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति के संचालक पद के लिए आज मतदान गहमागहमी के बीच पुलिस बल की कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। शाम को मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए गए, जिसमे शिक्षको के दोनो गुटो के बीच मुकाबला बराबरी पर छूटा। अब अध्यक्ष पद के लिए बीएसए कार्यालय का प्रतिनिधि निर्णायक स्थिति मे पहुँच गया, जिसका चुनाव मंगलवार को होगा।<ढ्डह्म> शिक्षा भवन परिसर स्थित बहुउद्देशीय स्कूल मे आज जनपद के 9 संचालको के लिए आज सदस्य शिक्षको ने वोट डाले गए। इसके लिए पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी। पुलिस के सुरक्षा घेरे मे हुए मतदान के बाद कई बार तनातनी की नौबत आयी और शिक्षको के दोनो गुट आमने-सामने आ गए। मतदान के बाद बड़ागाँव व बबीना के प्रतिष्ठित संचालक के परिणाम के समय फिर गहमागहमी की स्थिति बनी और दोनो पदो पर दोबारा मतगणना हुई, लेकिन परिणाम प्रभावित नही हुए। चुनाव मे 1,893 सदस्यो मे से 1,654 सदस्यो ने वोट डाले। शिक्षको के दो मत अवैध रहे।<ढ्डह्म> चुनाव अधिकारी वीरेन्द्र सिंह राजपूत जेई ने चुनाव परिणाम की जानकारी दी। इसके तहत बबीना ब्लॉक मे संजीव कुमार तिवारी ने 163 मत लेकर जीत दर्ज की, जबकि प्रदीप कुमार शर्मा को 147 मतो से सन्तोष करना पड़ा। बड़ागाँव ब्लॉक मे मनोज कुमार शर्मा ने 154 मत लेकर कड़े मुकाबले मे जीत पायी, जबकि दीपक बिरथरे को 149 मत मिले। इस ब्लॉक मे दूसरी बार गणना हुई, तो विजयी प्रत्याशी के पक्ष मे 2 वोट और बढ़ गए। गुरसराँय ब्लॉक मे गोविन्द सिंह निरंजन ने 101 मत लेकर 33 मतो के अन्तर से जीत दर्ज की। पराजित प्रत्याशी सूरज सिंह पटेल को 68 वोट मिले। चिरगाँव ब्लॉक की महिला सीट पर नीलम तिवारी 100 मत लेकर 31 मतो से विजयी रही, जबकि प्रगति तिवारी को 69 मत मिले। इस ब्लॉक मे 1 मत अवैध घोषित किया गया। बंगरा ब्लॉक की महिला सीट पर नमृता रावत ने 127 मतो के अन्तर से जीत दर्ज की, उन्हे 170 मत मिले। पराजित प्रत्याशी मीरा को केवल 43 वोट से ही सन्तोष करना पड़ा। बामौर ब्लॉक मे भूपेन्द्र कुमार 56 वोट लेकर विजयी रहे, जबकि सुरेन्द्र नारायण को 32 व जनक सिंह चौहान को 11 मत मिले। मऊरानीपुर ब्लॉक मे अतीश कुमार ने 114 मत लेकर विजयी रहे, इसराईल को 76 वोट मिले। 1 मत अवैध रहा। मोठ ब्लॉक मे चन्द्रशेखर कुशवाहा 92 मत लेकर विजयी रहे, जबकि हेमन्त कुमार पुत्र नवल किशोर को 53 तथा हेमन्त कुमार पुत्र रामशरण को 40 मत मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बृजेश कुमार श्रीवास ने 9 मत लेकर जीत पायी, जबकि बृन्दावन ने 5 मत प्राप्त किए। <ढ्डह्म> नगर क्षेत्र मे निर्विरोध चुने गए संचालक<ढ्डह्म> नगर क्षेत्र के शिक्षक व कर्मचारियों की म्युनिसिपल इम्प्लॉई़ज को-ऑपरेटिव सोसायटि के सभी 9 संचालक निर्विरोध चुने गए। इसके तहत चौ. धर्मेन्द्र सिंह, भारत भूषण, मोहम्मद अफजल, हरिहर सिंह, मालती देवी, जयश्री, कृष्णगोपाल, मुकेश वर्मा व सूरज कुमार निर्विरोध चुने गए। <ढ्डह्म> सभापति को लेकर घमासान शुरू <ढ्डह्म> बेसिक शिक्षा कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति के संचालक पद के चुनाव के बाद अब सभापति पद को लेकर घमासान तेज हो गयी। अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार 30 जनवरी को चुनाव होने है। इस चुनाव को लेकर परिणाम घोषित होते ही जोड़-तोड़ शुरू हो गयी है। शिक्षको के बीच बराबर का मुकाबला होने पर अब किंगमेकर की भूमिका मे बीएसए कार्यालय आ गया है। इस बीच, नए समीकरण मे एक-दूसरे गुट मे सेध लगाने के साथ किंगमेकर को ही किंग बनाने की चर्चाएं चल रही है। कुल मिलाकर पूरी स्थिति चुनाव के ऐन मौके पर ही सामने आएगी। इसी प्रकार अन्य समितियो मे भी सभापति, उपसभापतियो व अन्य समितियो के प्रतिनिधियो के चुनाव को लेकर रात भर समीकरण बनते रहे। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म>

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.