Move to Jagran APP

छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ हॉबी पूरा करने को भी मिले सुविधाएं

फोटो : 14 जेएचएस 14 झाँसी : एनएनएस के छात्र-छात्राओं से बात करते कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी।

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 May 2022 09:19 PM (IST)Updated: Sat, 14 May 2022 09:19 PM (IST)
छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ हॉबी पूरा करने को भी मिले सुविधाएं
छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ हॉबी पूरा करने को भी मिले सुविधाएं

फोटो : 14 जेएचएस 14

loksabha election banner

झाँसी : एनएनएस के छात्र-छात्राओं से बात करते कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी।

:::

0 कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी ने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की नैक मूल्यांकन की तैयारियों को परखा

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय इस बार नैक मूल्यांकन में टॉप ग्रेड पाने के लक्ष्य को साकार करने में जुट गया है। नैक मूल्यांकन की तैयारी के बीच आज प्रदेश के राज्यपाल/कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी पंकज एल. जानी ने यहाँ नैक की तैयारियों को परखा।

आइक्यूएसी (इण्टरनल क्वॉलिटि एश्योरेन्स सेल-आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ) निदेशक प्रो. सुनील काबिया ने नैक मूल्याकन के लिए अब तक किए गए कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में पढ़ाई के साथ उसकी दिलचस्पी के अनुसार अन्य गतिविधियों को बढ़ाने तथा सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा। खेल के आउटडोर स्टेडियम की व्यवस्थाओं में सुधार करने के साथ उसे प्रदर्शित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने एनएसएस की मासिक पत्रिका 'सत्प्रेरणा' का विमोचन भी किया। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने भी उच्च नैक ग्रेड पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी मोहम्मद वसी, परीक्षा नियन्त्रक राजबहादुर के साथ वरिष्ठ शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

सामाजिक सरोकार से जुड़ें शिक्षक

विशेष कार्याधिकारी ने कहा कि शिक्षकों को आसपास के ़गरीब व असहाय वर्ग के बच्चों को गोद लेकर उन्हें पढ़ाने और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कुष्ठ व अन्य रोगियों की सेवा के लिए भी कार्य करने को कहा। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यपुस्तक लिखने को कहा, जिससे बच्चों तक सही पुस्तकें पहुँच सकें।

विज्ञान व प्रौद्योगिकी पर रहा फोकस

कुलाधिपति के विशेष कार्याधिकारी का विश्वविद्यालय के विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभागों पर फोकस रहा। वह इनोवेशन सेण्टर, बायोमेडिकल साइंस, फॉरेन्सिक साइंस, एंजिनियरिंग, फूड टेक्नॉलजि, ऑर्किटेक्चर आदि विभागों का निरीक्षण किया और तकनीकी लैब, शिक्षण व्यवस्था, छात्रों को दी जा रही सुविधाओं पर विभागों के समन्वयक से जानकारी ली। बाद में वह विश्वविद्यालय के फिजियोथैरेपी विभाग, परीक्षा व मूल्याकन भवन, शिक्षक आवास, भूगर्भ एवं फार्मेसी विभाग, सेण्ट्रल लाइब्रेरी के साथ अर्थशास्त्र बैंकिंग एवं वित्तीय विभाग का निरीक्षण किया। झलकारी बाई छात्रावास एवं बुद्ध छात्रावास का भ्रमण कर छात्रों से उपलब्ध सुविधाओं के बारे में चर्चा की।

कन्या इण्टर कॉलिज की प्रधानाचार्या ने दी पुलिस को तहरीर

झाँसी : शहर के एक कन्या इण्टर कॉलिज में ऑनलाइन पढ़ाई के लिए बनाए गए वॉट्सऐप ग्रुप में एक छात्रा के मोबाइल फोन से अश्लील फोटो अपलोड करने की आज प्रधानाचार्या ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को तहरीर दे दी है। छात्राओं के परिजनों व शिक्षिकाओं की शिकायतों के बाद प्रधानाचार्या ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

शहर के एक कन्या इण्टर कॉलिज में बीते दिनों छात्राओं व शिक्षिकाओं के वॉट्सऐप ग्रुप में बीते रो़ज एक छात्रा के मोबाइल फोन से कुछ लड़कों के अश्लील फोटो अपलोड कर दिए गए। दो दिन से छात्राओं व उनके परिजनों तथा शिक्षिकाओं के दबाव के बाद आज प्रधानाचार्या ने साइबर क्राइम थाना को तहरीर देकर कार्यवाही करने को कहा है। इधर, आज खुफिया तन्त्र से जुड़े पुलिस अफसरों ने भी विद्यालय पहुँचकर प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं से बात की।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-8.35

14 मई 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.