Move to Jagran APP

मऊरानीपुर : जनता ने रश्मि को लगाया जीत का तिलक

फोटो : 10 एसएचवाई 19 तमाम कयासों को दर-किनार कर मऊरानीपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत हासिल करने

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Mar 2022 09:26 PM (IST)Updated: Thu, 10 Mar 2022 09:43 PM (IST)
मऊरानीपुर : जनता ने रश्मि को लगाया जीत का तिलक

फोटो : 10 एसएचवाई 19

loksabha election banner

तमाम कयासों को दर-किनार कर मऊरानीपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत हासिल करने वाली अपना दल प्रत्याशी डॉ. रश्मि आर्य की खुशी देखते ही बन रही थी।

:::

0 समाजवादी पार्टी के तिलकचन्द्र अहिरवार को 58,632 मतों से हराया

झाँसी : भाजपा गठबन्धन अपना दल की प्रत्याशी डॉ. रश्मि आर्य ने भारी मतों से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर अपने माथे पर जीत का तिलक लगा लिया।

मऊरानीपुर विधानसभा के 2,76,151 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। इसमें से अपना दल की प्रत्याशी डॉ. रश्मि आर्य को 1,43,226 वोट मिले। प्रतिद्वन्द्वी सपा के तिलकचन्द्र अहिरवार को 84,594 मत मिले। उन्होंने तिलक को 58,632 मतों से पराजित कर दिया। बहुजन समाजपार्टी के रोहित रतन 32,561 मत पाकर तीसरे नम्बर पर रहे। चौथे स्थान पर कौंग्रेस के प्रत्याशी भगवानदास कोरी 3313 मत पाकर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी जितेन्द्र कुमार को 2650 वोट मिले तो स्वतन्त्रता जनता राज पार्टी के घनश्याम कोरी को 1101 मत मिले, जन अधिकार पार्टी के बृजकिशोर को 2484 मत मिले, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनोहर को 495, शिवसेना की मीना कुमारी को 781, आम आदमी पार्टी के मोहनलाल सिंगारिया को 1499 वोट मिले। डॉ. रश्मि आर्य भाजपा गठबन्धन की अपना दल से प्रत्याशी है, जिसका चुनाव चिह्न कप-प्लेट थे। उनको यह चुनाव चिह्न लोगों के बीच में पहुँचाने में खासी मेहनत करनी पड़ी थी।

सपा को छोड़ सभी की जमानत जब्त

मऊरानीपुर में भाजपा गठबन्धन अपना दल की प्रत्याशी डॉ. रश्मि आर्य ने 1,43,594 मत पाकर समाजवादी पार्टी के तिलकचन्द्र अहिरवार (84,594) को छोड़कर अन्य सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा दी। जमानत बचाने के लिए प्रत्याशियों को 45,964 मतों की ़जरूरत थी। यह आँकड़ा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को छोड़कर कोई प्राप्त नहीं कर सका।

पोस्टल बैलेट में हारीं रश्मि

मऊरानीपुर विधानसभा से 58 ह़जार से अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाली भाजपा गठबन्धन अपना दल की प्रत्याशी डॉ. रश्मि अर्क ने पोस्टल बैलेट में हारने के बाद जीत की पटकथा लिखी। यहाँ कुल 1218 पोस्टल बैलेट वोट पड़े, जिसमें उनको जहाँ 351 मत मिले। समाजवादी पार्टी के तिलक अहिरवार को 388 मत मिले, जबकि बड़ी संख्या में 370 वोट रिजेक्ट हुए। कौंग्रेस के भगवानदास कोरी को 10, बहुजन समाज पार्टी के रोहित रतन को 80, स्वतन्त्रता जनता राज पार्टी के घनश्याम कोरी को 4, जन अधिकार पार्टी के बृज कुमार को 1, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के मनोहर को 3, शिवसेना की मीना कुमारी को 2, आम आदमी पार्टी के मोहन लाल सिंगरया को 2, निर्दलीय जितेन्द्र कुमार को 3 व नोटा में 4 लोगों ने वोट दिये।

एक नजर में

डॉ. रश्मि आर्य (अपना दल)- 1,43,226

तिलकचन्द्र अहिरवार (समाजवादी पार्टी)- 84,594

0 रोहित रतन (बहुजन समाज पार्टी)- 32,561

0 भगवान दास कोरी (कौंग्रेस) - 3313

0 घनश्याम कोरी (स्वतन्त्रता जनता राज पार्टी)- 1101

0 बृजकिशोर (जन अधिकार पार्टी)- 2484

0 मनोहर (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)- 495

0 मीना कुमारी (शिवसेना) - 781

0 मोहनलाल सिंगरिया (आम आदमी पार्टी)- 1499

0 जितेन्द्र कुमार (निर्दलीय)- 2650

10 इरशाद-2

समय : 9.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.