Move to Jagran APP

नगरा : समस्याएं अपार, विधायक सुनते न जिम्मेदार

फोटो ::: फोटो धर्मेन्द्र सिंह ::: फोटो रेखा साहू ::: फोटो महेश कुमार सुड़ेले :::

By JagranEdited By: Published: Thu, 27 Jan 2022 07:34 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jan 2022 07:34 PM (IST)
नगरा : समस्याएं अपार, विधायक सुनते न जिम्मेदार
नगरा : समस्याएं अपार, विधायक सुनते न जिम्मेदार

फोटो

loksabha election banner

:::

फोटो

धर्मेन्द्र सिंह

:::

फोटो

रेखा साहू

:::

फोटो

महेश कुमार सुड़ेले

:::

फोटो

मुकेश कुमार गुप्ता

:::

फोटो

हरकू बाई

:::

फोटो

श्रवण तिवारी

:::

फोटो

ज्योति नारायण शर्मा

:::

फोटो

सचिन साहू

:::

फोटो

सुरेश कुमार गौड़

:::

फोटो

रामकली

:::

फोटो

विमला तिवारी

:::

फोटो

अरविन्द

:::

फोटो

राहुल साहू

:::

फोटो

उमाशंकर ओझा

:::

फोटो

मेहताब आलम

:::

फोटो

सन्दीप साहू

:::

फोटो

भूपेन्द्र खत्री

:::

फोटो

अनिल पाठक

:::

फोटो

जीवन

:::

फोटो

रिकू राणा

:::

फोटो

हसन हाशमी

:::

फोटो

बसन्ती

:::

फोटो

तरुण अरोरा

:::

फोटो

अशोक कुमार साहू

:::

फोटो

खुशबू

:::

फोटो

ज्ञानी अमनदीप सिंह

:::

फोटो

प्रेमबाई

:::

फोटो

हेमेन्द्र बड़ोनिया

:::

- नगरा हाट के मैदान में लगी आठवीं जागरण चौपाल

- मुख्य बा़जार में शौचालय न होने से परेशान होते हैं लोग

- परिहवन की सुचारू व्यवस्था तक नहीं

- स्वास्थ्य केन्द्र न होने का दर्द सुनाया

- शिक्षा, सफाई, उखड़ी सड़कों की समस्याएं बतायीं

झाँसी : जितना पुराना महारानी लक्ष्मीबाई का इतिहास है, लगभग उतना ही पुराना नगरा का। इस दौरान महानगर ने काफी विकास किया, लेकिन नगरा क्षेत्र तक विकास की यह बयार नहीं पहुँच सकी। कई सरकारें आयी और गयीं, परन्तु नगरा अपने विकास की बाट ही जोहता रहा। उसे यदि कुछ मिला तो सिर्फ आश्वासन। आज दैनिक जागरण ने अपने आठवें पड़ाव पर नगरा हाट के मैदान में चौपाल लगायी तो लोगों का दर्द उभर कर सामने आ गया। चौपाल में मंचासीन अतिथि सन्तोष सूरी, जहीर कुरैशी, विकास अग्रवाल, राकेश झा, अब्दुल नोमान, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. अनिरुद्ध रावत, प्रदीप बुन्देला, रविकान्त मिश्रा, भगवती प्रसाद पाण्डेय और रवीन्द्र वाजपेयी ने भी इस दर्द पर मरहम लगाने के लिये दैनिक जागरण से आस लगायी।

यह बोले लोग

0 तरुण अरोरा ने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बेड के अस्पताल में उच्चीकृत करने के लिये लगभग 20 ह़जार लोगों का हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन विधायक को दिया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वोट माँगने के समय तो नेता आ जाते हैं, लेकिन बेसिक समस्याएं सुविधाओं के नाम पर मुँह फेर लेते हैं। यदि 24 घण्टे स्वास्थ्य सुविधाओं वाला अस्पताल न मिला तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा।

0 जीवन ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बेहद खराब है। विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस दिशा में ठोस ़कदम उठाया जायेगा, लेकिन इसका समाधान नहीं किया गया।

0 धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नगरा हाट में बहुत बड़ा बा़जार लगता है, लेकिन यहाँ सुलभ कॉम्प्लेक्स न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक महिलाओं को होती है।

0 रेखा साहू ने कहा कि नैनागढ़ की गली में खम्भे न होने से बिजली के तार लटके रहते हैं। विद्युत विभाग ने कनेक्शन नहीं दिये हैं। इससे लोग अपने स्तर से वैकल्पिक व्यवस्था कर अस्थायी कनेक्शन लेने को मजबूर हैं।

0 महेश कुमार सुड़ेले ने कहा कि क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलिज की व्यवस्था होना चाहिये। डिग्री कॉलिज न होने से लड़कियों को कई किलोमीटर का सफर तय कर पढ़ने जाना पड़ता है।

0 मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि मुख्य मार्ग पर दुकानों के सामने आपे खड़े रहते हैं, जिससे व्यवसाय चौपट हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ने आपे में अधिकतम 2 सवारी बिठाने एवं प्रति सवारी 20 रुपये लेने का आदेश दिया था। लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी किराया कम नहीं हुआ, लेकिन सवारियों की संख्या बढ़ गयी।

0 हरकू बाई ने राशन न मिलने की समस्या बतायी। उसने कहा कि गरीब होने के बावजूद उसे सरकारी कोटे से राशन नहीं दिया जाता। उसका राशनकार्ड नहीं बनाया जा रहा।

0 श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि नालों में पानी भरा रहता है। नालों को सीवर लाइन में कनवर्ट किया जाना चाहिये।

0 ज्योति नारायण शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में अग्निकाण्ड की घटना होने पर दमकल की गाड़ियाँ तो आती हैं, लेकिन बार-बार पानी भरने के लिये सीपरी बा़जार जाना पड़ता है। नगरा में पानी भरने की व्यवस्था होना चाहिये। चर्च के पास कूड़ाघर होने से श्रद्धालुओं को गन्दगी से होकर गु़जरना पड़ता है।

0 सचिन साहू ने कहा कि मुख्य मार्ग सँकरा होने से आवागमन में दिक्कत होती है। मार्ग को चौड़ा कराना चाहिये, ताकि व्यापारियों को सहूलियत हो।

0 सुरेश कुमार गौड़ ने कहा कि क्षेत्र में एक पोस्ट ऑफिस बना है, जिसमें मात्र एक कर्मचारी पदस्थ है और डाक डिलिवरि की व्यवस्था नहीं है। इलाके से 22 कॉलनि जुड़ती हैं, लेकिन सरकारी बेसिक स्कूल, इण्टर कॉलिज व डिग्री कॉलिज न होने से गरीब बच्चों को शिक्षा अध्ययन में परेशानी होती है।

0 महावीरन निवासी रामकली ने पति की मृत्यु होने के बाद उसके मकान पर परिजनों द्वारा ़कब़्जा कर लेने की शिकायत की। कहा कि न तो पुलिस उसकी मदद कर रही, न प्रशासन।

0 विमला तिवारी ने कहा कि कोविड काल से ही स्कूल बन्द हैं। ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन फीस पूरी देना पड़ रही है। गरीब परिवारों पर इसका बोझ पड़ रहा है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये।

0 अरविन्द ने कहा कि रेलवे कोच फैक्ट्रि निर्माण में बाहर के श्रमिकों को लगाया गया है, जबकि स्थानीय बेरोजगारों को रो़जगार के लिये भटकना पड़ रहा है। स्थानीय निर्माण परियोजनाओं में स्थानीय श्रमिकों को काम दिया जाना चाहिये।

0 राहुल साहू ने कहा कि हाट के मैदान में न शौचालय की सुविधा है न पानी की। घायल पशुओं के इलाज के लिये भी चिकित्सालय नहीं है। इससे लोगों को परेशानी होती है।

0 उमाशंकर ओझा ने कहा कि नैनागढ़ स्थित शंकर मन्दिर के पास कूड़ाघर बना है, जिससे कूड़ा सड़क पर फैलता है। कूड़ाघर को सीमेण्ट के चबूतरे से ढका जाये। क्षेत्र में मूत्रालय भी नहीं है। क्षेत्र में रात 12 बजे जलापूर्ति होती है, जिसे सुबह किया जाये।

0 मेहताब आलम ने कहा कि वॉर्ड नम्बर 12 में स्थित स्वास्थ्य केन्द्र केवल रिफर सेण्टर या टीकाकरण केन्द्र बनकर रह गया है। इसे 100 बेड के अस्पताल में परिवर्तित कर 24 घण्टे उपचार और भर्ती की सुविधा होना चाहिये। उन्होंने स्कूलपुरा में रोड पर डस्ट से बनायी जा रही सड़क की जाँच कराने की भी माँग की। कस्तूरबा इण्टर कॉलिज के पीछे जामा मस्जिद के पास विद्युत पोल नीचे से गल गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

0 सन्दीप साहू ने कहा कि सरकारी राशन दुकानदार फ्री राशन बाँटने के भी पैसे लेता है। शिकायत करने पर विधायक सुनते हैं, न सांसद। गुमटियों से जैम भी लगता है।

0 अनिल पाठक ने कहा कि क्षेत्र में पेट्रोल पम्प न होने से लोगों को सीपरी बा़जार तक पेट्रोल लेने जाना पड़ता है। रेलवे ली़ज पर जमीन देकर पेट्रोल पम्प बनवा दे तो इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।

0 रिकू राणा ने कहा कि प्रेमनगर क्षेत्र में प्रवेश के लिये मार्ग बहुत सँकरा है। इस पर अतिक्रमण भी है। इस मार्ग को चौड़ा किया जाये।

0 हसन हाशमी ने कहा कि क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक है। वह आये दिन किसी न किसी को काटकर जख्मी कर देते हैं। नगर निगम से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन उन्हें पकड़ने के लिये कदम नहीं उठाये गये।

0 बसन्ती ने कहा कि क्षेत्र में धन्धा न होने से गरीब बेरो़जगारों को पलायन करना पड़ रहा है। इस दिशा में कोई भी सरकार ध्यान नहीं दे रही।

0 अशोक कुमार साहू ने कहा कि आपे चालक सवारियों से मनमाना किराया वसूल करते हैं। 2 सवारी बिठाने पर भी 3 किलोमीटर का किराया 20 रुपये प्रति व्यक्ति लेते हैं और 6 सवारियाँ बिठाने पर भी यही किराया है।

0 खुशबू ने कहा कि उसकी 7 बहनें हैं और परिवार में किसी के पास नौकरी नहीं है। माँ सफाई करके किसी तरह परिवार को पाल रही है। कई बार विधायक व सांसद से भी कहा, लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया।

0 प्रेमबाई ने कहा कि वह राशनकार्ड के लिये दर-दर भटक रही है। रसोई गैस भी नहीं है। बुढ़ापे में उसे राशन के लिये परेशान होना पड़ता है। जब भी अधिकारी के पास जाते हैं तो भगा दिया जाता है।

0 हेमन्त बड़ोनिया ने कहा कि क्षेत्र में न तो यातायात की अच्छी व्यवस्था है, न जलापूर्ति के सही इन्तजाम। लोगों को इन समस्याओं से अक्सर गुजरना पड़ता है। कई बार अधिकारियों और प्रतिनिधियों से कहा, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला।

0 मथुरा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाये। शिविर की सूचना एक दिन पहले समाचार पत्र के माध्यम से दी जाये। साथ ही नगरा हाट के मैदान से इलेक्ट्रिक सिटि बस चलायी जाये।

0 मनीष शुक्ला ने कहा कि नगरा क्षेत्र में लाइब्रेरी न होने से छात्रों को परेशानी होती है। क्षेत्र में स्वास्थ्य केन्द्र तो है, लेकिन केवल 8 घण्टे खुलता है। इसे 24 घण्टे खोला जाए तथा सिटि बस भी चलायी जाये।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.