Move to Jagran APP

टूरि़ज्म की उड़ान को लगे पंख

फोटो : 8 बीकेएस 100 झाँसी : ओरछा में हेलिकॉप्टर राइड का आनन्द लेकर उतरे लोग। ::: 0 हवाई सफर क

By JagranEdited By: Published: Wed, 08 Dec 2021 08:35 PM (IST)Updated: Wed, 08 Dec 2021 08:35 PM (IST)
टूरि़ज्म की उड़ान को लगे पंख
टूरि़ज्म की उड़ान को लगे पंख

फोटो : 8 बीकेएस 100

loksabha election banner

झाँसी : ओरछा में हेलिकॉप्टर राइड का आनन्द लेकर उतरे लोग।

:::

0 हवाई सफर के जरिए ऐतिहासिक व प्राकृतिक सौन्दर्य को होगा दीदार

0 पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए ओरछा में नई पहल शुरू

0 टूरिस्ट के साथ क्षेत्रीय लोग निजी समारोह में भी कर सकेंगे हेलिकॉप्टर का उपयोग

झाँसी : बुन्देलखण्ड में एडवेंचर के साथ टूरि़ज्म की उड़ान को पंख देने के लिए एक बड़ी पहल का शुभारम्भ हो गया। एडवेंचर के शौकीन अब हवाई सफर के जरिए यहाँ के ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक सौन्दर्य को देख सकेंगे। बुन्देलखण्ड एयर सर्विसे़ज एवं बेतवा रिवर साइट फार्म के संयुक्त तत्वावधान ओरछा में हेलीपैड जॉय राइड का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के पर्यटन बोर्ड प्रमुख सचिव शेखर शुक्ला व बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान की पत्नी श्रीमती किरण राव ने ऑनलाइन ़जूम के जरिए किया। जूम पर सम्बोधित करते हुए पर्यटन बोर्ड प्रमुख सचिव ने कहा कि मध्य प्रदेश और खासकर ओरछा, झाँसी तथा आसपास के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए यह एक सराहनीय पहल है। इस तरह की हवाई सेवाएं छोटे-छोटे शहरों के आकर्षक स्थलों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएंगी। मध्य प्रदेश टूरि़ज्म का यही मकसद है कि यहाँ पर्यटकों के लिए हर वह सुविधा उपलब्ध हो, जो कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे। विशिष्ट अतिथि प्रगति सोशल डिवेलपमेण्ट सोसायटि के अध्यक्ष राहुल रिछारिया ने बताया कि देश-विदेश से सैकड़ो पर्यटक प्रतिदिन ओरछा और बुन्देलखण्ड के अन्य मनोरम स्थलों पर छुट्टियां मनाने आते हैं। कई बार समय अभाव के कारण पर्यटकों के मन में एक टीस रह जाती है कि वह महारानी लक्ष्मीबाई के शौर्य के साक्षी ऐतिहासिक किले का दीदार नहीं कर पाए या भगवान रामराजा को लौटते वक्त नमन नहीं कर पाए या फिर बेतवा घाट, गढ़कुण्डार किला, बरूआसागर किला, देवगढ़, गढ़मऊ झील, आतिया तालाब, नारायण बाग, सुकवाँ-ढुकवाँ डैम, पारीछा डैम आदि देखने से वंचित रह गए। हेलीकॉप्टर राइड इनके लिए एक अच्छा विकल्प है। बुन्देलखण्ड एयर सर्विसेज के डायरेक्टर राहुल तिवारी ने बताया कि इस पूरे प्रोजेक्ट को इस तरह तैयार किया गया है, जिससे केवल टूरिस्ट ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय लोग निजी समारोह अथवा अन्य सुविधा के लिए इसका उपयोग कर सकें। इमरजेंसी के वक्त एम्बुलेंस सर्विस अथवा भारत में कहीं भी शीघ्र पहुंचने की सुविधा का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान व्यवसायी संजीव बब्बर, राकेश सिंह, लक्ष्मण सिंह यादव ने परिवार सहित हैलीकॉप्टर राइड ली। इस मौके पर होटल राजमहल के डायरेक्टर मनीष सेंगर, पायलेट कैप्टन संदीप शर्मा, विशाखा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

8 इरशाद-3

समय : 8.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.