Move to Jagran APP

झाँसी से ऊसरगाँव तक जल्द चालू होगा डबल ट्रैक

फोटो ::: - डीआरएम ने झाँसी-कानपुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया झाँसी : मंगलवार को मण्डल रेल प्रबन्

By JagranEdited By: Published: Wed, 11 Sep 2019 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 11 Sep 2019 01:00 AM (IST)
झाँसी से ऊसरगाँव तक जल्द चालू होगा डबल ट्रैक
झाँसी से ऊसरगाँव तक जल्द चालू होगा डबल ट्रैक

फोटो :::

loksabha election banner

- डीआरएम ने झाँसी-कानपुर रेलखण्ड का निरीक्षण किया

झाँसी : मंगलवार को मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस- लखनऊ एक्सप्रेस के लोको से झाँसी- उरई सेक्शन का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने मार्ग में पड़ने वाले स्टेशन की साफ-सफाई व्यवस्था, राइडिंग क्वॉलिटि, विशेष तौर पर पॉइण्ट, ओएचई की स्थिति एवं झाँसी-कानपुर दूसरी लाइन के निर्माण एवं विद्युतीकरण कार्य की प्रगति देखी। उन्होंने मार्ग में पड़ने वाले छोटे व बड़े पुल आदि का निरीक्षण करते हुए दोहरीकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

उरई स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने दैनिक जागरण के प्रतिनिधि से बात करते हुए बताया कि झाँसी से ऊसरगाँव तक के डबल ट्रैक को जल्द शुरु करा दिया जाएगा। बताया कि पारीछा से परौना तथा भुआ से ऊसरगाँव स्टेशन के बीच लाइन दोहरीकरण का थोड़ा- सा ही कार्य बाकी रह गया है, जिसे जल्द ही पूरा करा लिया जाएगा। ऊसरगाँव से कानपुर तक दूसरी लाइन का कार्य अगले वर्ष तक पूरा करा लिया जाएगा। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पारीछा से ऊसरगाँव तक जो इण्टर पास बनाये जा रहे हैं, उनकी जाँच करायी जायेगी। डीआरएम ने कहा कि सासद भानूप्रताप वर्मा ने उन्हे उरई से बनारस तक सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव को वह रेलवे बोर्ड भेजेंगे। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर ट्रेन के 2 मिनट के ठहराव का समय बढ़ाने के लिये वह अधिकारियों से वार्ता करेंगे, ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ ले सकें। वापसी में डीआरएम बरौनी-ग्वालियर मेल (11123) से विण्डो ट्रेलिंग करते हुए कानपुर से झाँसी लौटे। डीआरएम के साथ मण्डलीय अभियन्ता सौरभ जैन, आरपीएफ इस्पेक्टर राजीव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

फोटो ::

लायन्स क्लब ने शिक्षकों का सम्मान किया

झाँसी : लायन्स क्लब ऑफ झाँसी के तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष बालकृष्ण अरोरा ने मुख्य अतिथि वरिष्ठ मण्डल संकेत एवं दूरसंचार अभियन्ता रेलवे अमित गोयल का स्वागत किया। प्रारम्भ में मीनू गर्ग ने ध्वज वन्दना तथा अमिता कोहली ने लायन्स के नैतिक सिद्धान्तों का वाचन किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व मण्डलाध्यक्ष वीरेश्वर शुक्ला, श्याम किशोर विजयवर्गीय तथा पूर्व मल्टिपल कौंसिल सचिव प्रदीप अरोरा ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ शिक्षक एमएस ब्रेण्डा फ्लावर, इन्दिरा गुप्ता, डॉ. सीताराम गुप्ता, डॉ. सुरेशचन्द्र अवस्थी एवं ओमप्रकाश साहू को श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजन अजीत अग्रवाल एवं एचएन शर्मा ने किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पीआरओ तरुण गाँधी, जितेन्द्र नाथ सेठ, बीके जैन, पूनम अरोरा, प्रीति नेवालकर, मोनिका चड्डा, मधु माहेश्वरी, ज्योति गाँधी, लक्ष्मी पचौरी, विजय खत्री, राहुल भदौरिया, पुष्पेन्द्र सिंह, डिस्ट्रिक्ट ट्रे़जरार हरबिन्दर सिंह चिब, टीएम कोहली आदि उपस्थित रहे। शिप्रा सिंह व अशोक बिलगैंया ने संयुक्त रूप से संचालन एवं रमेश माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया।

चिकित्सकों को नहीं मिला ऐरियर

- फॉर्म- 16 न मिलने से नहीं कर सके रिटर्न दाखिल

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज के डॉक्टर्स को 7वें वेतन आयोग के ऐरियर का भुगतान नहीं हो सका है। न ही इसके लिए शासन से बजट की माँग की गयी। इसके अलावा कुछ डॉक्टर्स को फॉर्म- 16 उपलब्ध नहीं कराये गये, जिसकी वजह से वह आयकर रिटर्न दाखिल नहीं कर पाये। चिकित्सकों ने बताया कि पिछले वर्ष का ऐरियर अभी तक नहीं मिला। इसके साथ ही फॉर्म- 16 न मिलने से वे रिटर्न नहीं भर सके। इस सम्बन्ध में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज की प्रधानाचार्या डॉ. साधना कौशिक का कहना है कि इस मामले में लापरवाही सामने आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बौद्ध धम्म ही श्रेष्ठ जीवन जीने का मार्ग

झाँसी : भारतीय बौद्ध महासभा एवं रविदास के तत्वावधान में बौद्ध उपासिका एवं समाज सेविका कौशल्या के 76वें जन्म एवं प्रथम निर्वाण दिवस पर संगोष्ठी कुँवर बहादुर आदिम की अध्यक्षता में हुयी। इसमें वक्ताओं ने कहा कि बौद्ध धम्म ही श्रेष्ठ जीवन जीने का मार्ग है। इस अवसर पर हरिदास सुमन, हरचरन लाल, गंगाराम अहिरवार, जीडी कौशल,जीडी अहिरवार, जगदीश बाबू, सीताराम अहिरवार आदि उपस्थित रहे। चन्द्रभान आदिम ने संचालन तथा प्रभुदयाल आदिम ने आभार व्यक्त किया।

हुसैन की खबर का जोड़

:::::

चप्पे- चप्पे पर तैनात रही पुलिस

ताजिये के जुलूस को मद्देऩजर रखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए गन्दीगर टपरा से लेकर लक्ष्मी तालाब के आसपास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इसके अलावा महिला कौंस्टबल भी मुस्तैद रहीं। मंगलवार को दोपहर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीप्रकाश द्विवेदी, नगर मैजिस्ट्रेट रामप्रकाश, सीओ सिटि, कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने लक्ष्मी तालाब पहुँच कर व्यवस्थाओं का जाय़जा लिया। विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की व्यवस्था की गयी थी। इसके अलावा जगह -जगह बैरिकेड लगाये गए थे, ताकि यातायात सुगमता से चलता रहे और ताजियादारों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

नरेन्द्र व राकेश

समय 9.30

दिनांक 10 सितम्बर 19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.