Move to Jagran APP

मीटर उखाड़ने के बाद भी भेजा रहा है बिजली का बिल

फोटो :: 20 बीकेएस 13 झाँसी : कांशीराम कॉलनि निवासियों ने ़िजलाधिकारी को दिये ज्ञापन में बताया कि क

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 01:00 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 01:00 AM (IST)
मीटर उखाड़ने के बाद भी भेजा रहा है बिजली का बिल
मीटर उखाड़ने के बाद भी भेजा रहा है बिजली का बिल

फोटो :: 20 बीकेएस 13

prime article banner

झाँसी : कांशीराम कॉलनि निवासियों ने ़िजलाधिकारी को दिये ज्ञापन में बताया कि कॉलनि में कई लोगों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। विभाग ने मीटर उखाड़ लिया है, फिर भी बिल भेज रहे हैं। इसके अलावा पार्क में स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है व पानी की समस्या बरकरार है। इस मौके पर मजहर अली, शकीला, राजकुमारी, रशीदा, नन्दिनी, उमा, मेवाबाई, शीला, लक्ष्मी, मीरा, रामकुमारी, शाहिद, सिराज, धन सिंह पाँचाल आदि उपस्थित रहे।

13 पॉइण्ट रोस्टर का विरोध

मिशन सुरक्षा परिषद द्वारा कार्यालय प्रभारी आनन्द प्रताप जाटव के नेतृत्व में पदाधिकारी बुन्देलखण्ड विवि से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टरेट पहुँचे। यहाँ यूजीसी द्वारा विभागवार 13 पॉइण्ट रोस्टर लागू करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ़िजलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अमन बौद्ध, राहुल प्रताप जाटव, नरेश, सौरभ वर्मा, आशीष, अजय मौर्या, जितेन्द्र अहिरवार आदि उपस्थित रहे।

कश्मीर से धारा 370 हटायी जाए

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के ़िजलाध्यक्ष कुँवर देवेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन ़िजलाधिकारी को सौंपकर जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाने की माँग की है। इस मौके पर मुकेश परिहार, विवेक गोस्वामी, डॉ. प्रशान्त रिछारिया, रविन्द्र सिंह परिहार, अमित सिंह, राहुल सिंह परमार, सूर्या प्रताप सिंह, अरविन्द सिंह, धीरेन्द्र सिंह जादौन, अजय सिंह, शुभम सिंह आदि उपस्थित रहे।

फोटो :: स्कैन

शौचालय का निर्माण कराया जाए

शिवाजी नगर व्यापार मण्डल ने अध्यक्ष कृष्ण राय के नेतृत्व में ़िजलाधिकारी को ज्ञापन देकर शिवाजी नगर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। पत्र में बताया कि यह क्षेत्र मेडिकल कॉलिज के पास होने से यहाँ पर आवागमन ज्यादा रहता है। क्षेत्र में शौचालय की व्यवस्था नहीं है। बा़जार में से निकले नाले पर शौचालय का निर्माण कराने की माँग की है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार के अध्यक्ष संजय पटवारी, महानगर अध्यक्ष सन्तोष साहू, अश्वनी पटेल, आलोक सिंह, भानु प्रताप निखरा, इन्द्रपाल राजपूत, विशाल राय, अरविन्द गुप्ता, अरविन्द सेन, फिरो़ज खान, सन्तोष कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

महात्मा गाँधी चबूतरे पर ़कब़्जे की शिकायत

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल ने ़िजलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि बबीना में वर्ष 1948 से गाँधी चबूतरा एवं वाचनालय बना हुआ है। कुछ लोगों ने चबूतरा तोड़कर वहाँ निर्माण कार्य शुरु करा दिया है। मामले की जाँच कराकर ़कब़्जा रोकने की माँग की है।

महिला के साथ मारपीट

झाँसी : भट्टागाँव निवासी अरुण कुशवाहा ने थाना सदर बा़जार पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि 17 फरवरी 2019 को एक युवक ने खेत के पास उसकी माँ के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गयीं। आरोपियों ने जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने पंकज उर्फ पिण्टू कुशवाहा के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

खेरा नगरा में लगा कूड़े का अम्बार

झाँसी : अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार असोसिएशन के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार ने नगर आयुक्त को पत्र देकर बताया कि प्रेमनगर के कृष्णा नगर कॉलनि के पास खेरा नगरा स्थित तलैया क्षेत्र में कूड़े का ढेर लगा रहता है। कचरे का नियमित उठान करा सफाई कराए जाने की माँग की है।

पोस्टर्स से गन्दी की जा रही दीवारें

झाँसी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने महानगर सह-मन्त्री शिखरगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर बताया कि बीकेडी चौराहा के आसपास कुछ लोगों ने दीवारों पर प्रचार सामग्री चस्पा कर दी है, जिससे दीवारें गन्दी हो गयी हैं। दीवारों को गन्दा करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है। इस मौके पर प्रवीण लखेरा, अर्चित सोनी, जयदीप सोनी, सुधीर यादव, शादाब खान, शुभम सोनी आदि उपस्थित रहे।

फोटो :: स्कैन

शोक समाचार

झाँसी : गन्धीगर टपरा चौराहा के पास, हींगन कटरा निवासी आनन्द अग्रवाल व अरुण अग्रवाल सर्राफ के पिता व कांग्रेस कमिटि के महामन्त्री, व्यापारी नेता सुनील अग्रवाल के चाचा हरीराम सर्राफ (अग्रवाल) का लगभग 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 21 फरवरी को सुबह 10 बजे निज निवास से उन्नाव गेट बाहर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

- भैरो खिड़की, ऋषि कुंज स्कूल के पास निवासी नन्दिनी सिनेमा के मैनेजर प्रमोद खरे की पत्नी व सुनील खरे, मनोज खरे की भाभी शशि प्रभा खरे का लगभग 54 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 21 फरवरी को सुबह 10 बजे निज निवास से उन्नाव गेट बाहर स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

- सदर बा़जार, पन्नालाल कम्पाउण्ड निवासी आकाश मेघानी के पिता गिरधारी लाल मेघानी का लगभग 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 21 फरवरी को सुबह 10 बजे निज निवास से श्याम चौपड़ा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

फाइल : राकेश व इरशाद

समय : 10 बजे।

दिनांक : 20 फरवरी 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.