Move to Jagran APP

लखनऊ व कानपुर पैसिंजर 18 दिन रद्द रहेगी

- कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, पारीछा रेलखण्ड पर होनी है नॉन-इण्टरलॉकिंग जागरण संवाददाता झाँसी

By JagranEdited By: Published: Tue, 31 Jul 2018 11:05 PM (IST)Updated: Tue, 31 Jul 2018 11:05 PM (IST)
लखनऊ व कानपुर पैसिंजर 18 दिन रद्द रहेगी
लखनऊ व कानपुर पैसिंजर 18 दिन रद्द रहेगी

- कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, पारीछा रेलखण्ड पर होनी है नॉन-इण्टरलॉकिंग

loksabha election banner

जागरण संवाददाता

झाँसी-पारीछा रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्य के चलते नॉन-इण्टरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कारण 2 पैसिंजर ट्रेन रद्द रहेंगी, तो कई का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है।

रेलवे प्रशासन ने बताया कि 2 से 19 अगस्त के बीच अप व डाउन मार्ग की झाँसी-कानपुर व झाँसी-लखनऊ पैसिंजर रद्द रहेंगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस 10, 11, 13, 15, 17 व 18 अगस्त को, ट्रेन संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्ससप्रेस 11 व 18 अगस्त, ट्रेन संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस 11, 13, 15 व 18 अगस्त, ट्रेन संख्या 11079 लोकमान्य तिलक-लखनऊ एक्सप्रेस 9 व 16 अगस्त, ट्रेन संख्या 11080 लखनऊ-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 11 व 18 अगस्त, ट्रेन संख्या 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस 10 व 17 अगस्त, ट्रेन संख्या 12104 लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस 12 व 19 अगस्त, ट्रेन संख्या 15101 छपरा-मुम्बई एक्सप्रेस 14 अगस्त, ट्रेन संख्या 15102 मुम्बई-छपरा एक्सप्रेस 10 व 17 अगस्त, ट्रेन संख्या 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 13 अगस्त व ट्रेन संख्या 15064 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अगस्त को झाँसी-कानपुर की बजाय झाँसी-आगरा-टूण्डला-कानपुर मार्ग से जाएगी।

वहीं, ट्रेन संख्या 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 7 व 19 अगस्त को ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर मार्ग, ट्रेन संख्या 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 6 व 18 अगस्त को कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर मार्ग, ट्रेन संख्या 12173 लोकमान्य तिलक-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 12 व 14 अगस्त को झाँसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर, ट्रेन संख्या 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस 14 व 16 अगस्त को कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-झाँसी मार्ग, ट्रेन संख्या 12143/12144 लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर एक्सप्रेस क्रमश: 12 व 13 अगस्त को ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर मार्ग व ट्रेन संख्या 11105/11106 झाँसी-कोलकाता एक्सप्रेस क्रमश: 12 व 19 अगस्त एवं 10 व 17 अगस्त को छिवकी-मानिकपुर मार्ग से जाएगी।

बरौनी मेल में बढ़ा थर्ड एसी कोच

ट्रेन संख्या 11123/11124 ग्वालियर-बरौनी मेल में 1 दिसम्बर से एक स्लीपर की जगह तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाया जाएगा।

फोटो : 30 एसएचवाई 12 व 17

:::

बुन्देलखण्ड को नेत्र विकारों से मुक्त करने का संकल्प लिया

- सेमिनार में शामिल हुए नेत्र चिकित्सक व समाजसेवी

झाँसी : असोसिएशन ऑफ ऑफ्थलमॉलजिस्ट्स (एसीओआइएन) के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन एक होटल में किया गया। सेमिनार का उद्घाटन आटी ब्रिगेड कमाण्डर वीएस गिल ने किया। संस्था में उस गरीबों की मदद के प्रारूप पर चर्चा की गयी, जो नेत्र चिकित्सालय नहीं पहुँच पाते।

सेमिनार को सम्बोधित करते हुए दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त ने कहा कि संस्था के कार्यो को जानकर वह उत्साहित हैं। उन्होंने संस्था की हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डीजीसी (सिविल) अनिल कुमार अग्रवाल ने भी संस्था के कार्यो की सराहना की। सेमिनार में उपस्थित 66 नेत्र चिकित्सकों व समाजसेवियों ने बुन्देलखण्ड को नेत्र विकारों से मुक्त कराने का संकल्प लिया। संस्था की सचिव डॉ. स्वप्न सामन्त ने सोसायटि के उद्देश्यों के प्रति मन से कार्य करने पर बल दिया। सेमिनार में डॉ. डीजे पाण्डे, डॉ. वीएन चौधरी, डॉ. अवध दुबे, डॉ. वीएन मिश्रा आदि उपस्थित रहे। सैनिक अस्पताल के कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर वीके बरनवाल ने आभार व्यक्त किया।

फोटो : स्कैन

:::

अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के सचिव सुरेन्द्र तिवारी सेवानिवृत्त

झाँसी : रानी लक्ष्मीबाई अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में कार्यक्रम का आयोजन बैंक के चेयरमैन डॉ. वीरेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में किया गया। इसमें बैंक के सचिव सुरेन्द्र तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर उन्हें विदायी दी गयी। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। शाखा प्रबन्धक विनोद रिछारिया ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में बैंक के डायरेक्टर रवीन्द्र कुमार त्रिवेदी, मनीष पाठक, संजय अग्रवाल, आशीष हजेला, अजय सिंह, अमित चिरवारिया, राजू चौहान, देवेन्द्र पिपरैया, सुरेश चन्द्र दुबे आदि उपस्थित रहे। अरुण कुमार खरे ने संचालन किया।

फोटो फीचर : 31 बीकेएस 4

:::

ए भाई ़जरा देखकर चलो..

झाँसी : यह फिल्मी गीत अक्सर हमारे शहर की सड़कों को देखकर जेहन में आ जाता है। सीपरी बा़जार से नगरा की ओर जाने वाली सड़क का हाल इस वक्त अजब है। सड़क के बीच में बड़ा गड्ढा हो गया है और इसमें पानी भर जाता है। निकलना मुश्किल है, फिर भी लोग निकल रहे हैं - मजबूरी जो है।

फोटो फीचर : 31 बीकेएस 6

:::

मौसम का आनन्द..

झाँसी : आँतिया तालाब की सूरत बदल गयी है। बारिश से ताल लबालब हो गया है, जिस कारण इसकी खूबसूरती बढ़ गयी है। इस खूबसूरती को चार चाँद लगा रही हैं यहाँ अठखेलियां करतीं बतख। ये बतखें मौसम का आनन्द ले रही हैं, तो लोगों को इन्हें देखकर आनन्द आ रहा है।

फोटो फीचर : 31 एसएचवाई 1

:::

ओवरब्रिज का काम पकड़ रहा ते़जी

झाँसी : जनता को हो रही परेशान के मद्देऩजर रेलवे ने सीपरी ओवरब्रिज के कार्य में ते़जी ला दी है। टण्डन रोड के सामने बने पिलर्स पर बीम डालने का काम आज चलता रहा। सेल द्वारा 50 मीटर के गर्डर उपलब्ध कराने तक रेलवे शेष कार्य पूरा कर लेना चाहता है, ताकि बाद में अधिक काम न बचे।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 10.45 बजे

31 जुलाई 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.