Move to Jagran APP

मण्डलायुक्त ने वृन्दावन लाल वर्मा पार्क का किया औचक निरीक्षण

झाँसी : महानगर में अमृत व स्मार्ट सिटि योजना से जीर्णोद्धार हो रहे वृन्दावन लाल वर्मा पार्क का मण्डल

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Jun 2018 01:03 AM (IST)Updated: Tue, 26 Jun 2018 01:03 AM (IST)
मण्डलायुक्त ने वृन्दावन लाल वर्मा पार्क का किया औचक निरीक्षण
मण्डलायुक्त ने वृन्दावन लाल वर्मा पार्क का किया औचक निरीक्षण

झाँसी : महानगर में अमृत व स्मार्ट सिटि योजना से जीर्णोद्धार हो रहे वृन्दावन लाल वर्मा पार्क का मण्डलायुक्त ने आज औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अफसरों को काम में तेजी लाने तथा सौन्दर्यीकरण को लेकर निर्देश भी दिए।

loksabha election banner

मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव आज अपराह्न वृन्दावन लाल वर्मा पार्क में जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण करने पहुँचीं। उन्होंने कहा कि झाँसी दुर्ग की तलहटी में होने से इस पार्क की सुन्दरता से किले का भी सौन्दर्य बढ़ेगा। इसीलिए यह पार्क महानगर में सबसे सुन्दर पार्क होना चाहिए और कार्य तेजी से कराएं। निरीक्षण के समय मौजूद नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण भारत सरकार से 23 अप्रैल 18 को अनापत्ति प्रमाण-पत्र मिलने के बाद कार्य तेजी से कराया जा रहा है। इस पार्क का सम्पूर्ण विकास 340.69 लाख रुपए से किया जाएगा। अमृत योजना वर्ष 2015-16 के तहत गरियागाँव में पार्क की भौतिक प्रगति 80 फीसदी तक हो चुकी है। लहरगिर्द पार्क का कार्य 62 फीसदी पूरा हो गया है। नगर आयुक्त ने बताया कि अमृत योजना वर्ष 2016-17 के तहत रघुनाथ राव महल पार्क का कार्य 40 प्रतिशत, बड़ागाँव गेट सूजे खाँ खन्ती पार्क का कार्य 25 फीसदी तथा उनाव गेट बाहर पार्क 10 फीसदी पूरा हो गया है। इसके अलावा गरियागाँव में 208.90 लाख, लहरगिर्द में 231.39 लाख, रघुनाथ महल पार्क 172.80, बड़ागाँव गेट सूजे खाँ खन्ती पार्क 377.20 लाख तथा उनाव गेट बाहर 101.40 लाख रुपए से पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने अमृत व स्मार्ट सिटि योजना के तहत हो रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य से पार्क सुन्दर व आकर्षक बनना चाहिए। पार्क में शारीरिक रूप से अक्षम व दिव्यांगजन के लिए रैम्प बनाने को भी कहा। इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता एलएन सिंह, अपर नगर आयुक्त रोहन सिंह व सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार मौजूद रहे।

सांस्कृतिक दलों के पंजीकरण को ऑडिशन 24 से

झाँसी : सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भजन, कव्वाली, जादू, आल्हा, लघु सास्कृतिक दल, वृहद सास्कृतिक दल, नौटंकी, नाटक, लोकगीत तथा पपेट आदि विधाओं में पंजीकरण हेतु ऑडिशन 24 जुलाई से सूचना विभाग लखनऊ के ऑडिटोरियम में कराया जाएगा।

इसके लिए फॉर्म ़िजला सूचना कार्यालय या सूचना निदेशालय से 100 रुपए ऩकद जमाकर प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग चरित्र प्रमाण-पत्र व फोटोग्राफ संलग्न कर सूचना निदेशालय के गीत-नाट्य प्रभाग में 25 जून से 10 जुलाई तक जमा किया जा सकता है। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना सुधीर कुमार ने आज दी है।

फूड पार्क के लिए घुघवा में चिह्नित ़जमीन निरस्त

झाँसी : जनपद में बनने वाले मेगा फूड पार्क के लिए अभी ़जमीन चिह्नित नहीं हो पायी है। राजस्व व उद्योग विभाग ने बरुआसागर के पास घुघुवा में ़जमीन चिन्हित की थी। ़िजलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने आज ़जमीन का निरीक्षण किया और इसे अनुपयुक्त पाते हुए निरस्त कर दिया। राजस्व विभाग व ़िजला उद्योग केन्द्र के अफसरों को दोबारा ़जमीन का चयन करने को कहा है। घुघुवा में ़जमीन तय प्रस्ताव से कम होने तथा पथरीली होने के कारण निरस्त की गयी है। इस दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी

0 दूध, दही, पनीर व बर्फी का लिया नमूना

झाँसी : खाद्य सुरक्षा विभाग का दूध, दही, घी व इससे बने उत्पाद की जाँच के लिए अभियान आज भी जारी रहा। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने आज सुबह नगरा स्थित गुप्ता दूध भण्डार से पनीर, सदर बा़जार स्थित गुलजारी लाल व ओम प्रकाश की दुकान व बद्री स्वीट्स से घी का नमूना लिया। बाद में टीम ने इलाइट चौराहा स्थित क्वॉलिटी स्टोर से घी, गंदीगर के टपरा स्थित किराना की दुकान से सरसों का तेल, नगरा स्थित हटीराम मिष्ठान भण्डार से दही, शिवराज मिष्ठान भण्डार रक्सा से बर्फी, चौबे दूध भण्डार झोकनबाग से मिश्रित दूध का नमूना लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.