Move to Jagran APP

साहब, पुत्र ने कर दिया जीना दुश्वार

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सूजेखाँ खिड़की अन्दर निवासी गिरजा रानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Jun 2018 12:39 AM (IST)Updated: Tue, 26 Jun 2018 12:39 AM (IST)
साहब, पुत्र ने कर दिया जीना दुश्वार
साहब, पुत्र ने कर दिया जीना दुश्वार

झाँसी : कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सूजेखाँ खिड़की अन्दर निवासी गिरजा रानी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पुत्र शराब पीता है और आए दिन घर में तोड़फोड़ करता है, जिसका विरोध करने पर मारपीट करता है। पीड़िता ने आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।

loksabha election banner

24 घण्टे में 20 मिनट आता है पानी

- कई क्षेत्रों में जलसंकट गहराया

झाँसी : गर्मी में पानी को लेकर चौतरफा हायतौबा मची हुयी है। शहर के कई हिस्सो में पेयजल संकट गहराने लगा है। कुछ मोहल्लों में पानी को लेकर झगड़े भी होने लगे हैं। इस तरह की शिकायतें पुलिस तक पहुँच रही हैं। नई बस्ती क्षेत्र में 24 घण्टे में बमुश्किल 20 मिनट पानी आता है, इससे क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय लोगों ने कई बार सम्बन्धित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है, पर कोई फायदा नहीं हुआ। नई बस्ती, जूनियर हाइस्कूल, खजूर बाग क्षेत्र में स्थिति यह है कि माता मन्दिर के पास लगे एक हैण्डपम्प पर पानी भरने वालों की लम्बी कतार लग जाती है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों ने पानी के संकट से जूझ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने जलसंस्थान के अधिशासी अभियन्ता से नई बस्ती क्षेत्र में जलापूर्ति समय पर कराने की माँग की है।

कवियों ने काव्य पाठ किया

झाँसी : बुन्देलखण्ड प्रगतिशील साहित्यकार संस्थान के तत्वावधान में जीपी वर्मा 'मधुरेश' के मुख्य आतिथ्य, अब्दुल हमीद के विशिष्ट आतिथ्य तथा नसीम मुँहफट की अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी हुयी। इसमें कवि अखिलेश त्रिपाठी विशेष, मौलाना सागर कादिरी, इकरार आजाद, रंजना विद्रोही एड. व श्रवण आदि ने काव्य पाठ किया। श्याम शरण नायक ने आभार व्यक्त किया।

- महाकवि निराला कवि मण्डल की मासिक काव्य गोष्ठी अखिलेश त्रिपाठी विशेष के मुख्य आतिथ्य, जीपी वर्मा मधुरेश व श्यामशरण नायक 'सत्य' के विशिष्ट आतिथ्य व कृष्णचन्द्र शर्मा 'नारद' की अध्यक्षता में हुयी। इसमें कुलदीप दुबे, रमेश उपाध्याय आदि ने रचनाएं पेश कीं। मौलाना सागर कादिरी ने संचालन तथा राजेश तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

शर्बत बाँटा

झाँसी : सनशाइन लेडी़ज विंग के तत्वावधान में चेयरपर्सन सुरेखा जायसवाल की अध्यक्षता तथा सुनीता त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों को शर्बत वितरित किया गया। इस दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस मौके पर ममता अग्रवाल, रेखा सरावगी, अर्चना गुप्ता, सरिता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, संगीता नगरिया, वन्दना भटनागर, अशोक अग्रवाल काका, निवर्तमान अध्यक्ष सीए रोहित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

- अग्र नारी क्लब के तत्वावधान में निर्जला एकादशी के उपलक्ष्य में रघुनाथजी के मन्दिर में शर्बत वितरित किया गया। इस मौके पर वन्दना अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, शिवाली अग्रवाल, कविता, ममता, रश्मि, श्वेता, ऊषा, अरुणा, शशि आदि उपस्थित रहीं। आशा अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

- न्यू इण्डिया फाउण्डेशन एनजीओ के तत्वावधान में ़िजला चिकित्सालय के मण्डलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके गुप्ता के संरक्षण में मरी़जों को फल, बिस्किट आदि वितरित किए गए। इस मौके पर मिथिलेश वाजपेयी, गौरव गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संस्था के को-ऑर्डिनेटर राहुल कंचन ने आभार व्यक्त किया।

जल संचय बहुत ही आवश्यक

झाँसी : जल संरक्षण जागरुकता यात्रा का 7वाँ फाइनल दिवस ग्राम दुर्गापुर व बल्लमपुर में पीएन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें मार्ग श्री संस्था के निदेशक ध्रुव सिंह यादव ने कहा कि पानी अमूल्य है। वर्षा की मात्रा घटती जा रही है, इसलिए जल संचय बहुत ही आवश्यक है। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, कंचन आहूजा, ग्राम प्रधान सुनीता, सोनू मिस्त्री, कमलेश राय आदि उपस्थित रहे।

- झाँसी कैथलिक सेवा समाज द्वारा संचालित सक्षम परियोजना के अन्तर्गत चयनित गाँव सेमर खेड़ा, नत्थी खेड़ा, ब्लाक तालबेहट में जल जागरुकता अभियान रैली निकाली गयी। रैली के समापन के बाद प्रधान सेवाराम राजपूत की अध्यक्षता में गोष्ठी हुयी। इसमें संस्था के को-आर्डिनेटर कैलाश नारायण गौतम ने जल संरक्षण व मृदा संरक्षण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुकेश यादव, राजेश, रामआसरे आदि उपस्थित रहे। संचालन मुकेश कुमार लोधी ने किया।

वृक्ष की रक्षा का संकल्प लिया

झाँसी : श्रीराम चरित मानस समिति के तत्वावधान में गाँधी मंच नगरा हाट के मैदान में आज पीपल, पाखर, बरगद के वृक्षों का पूजन राकेश सेन ने किया व वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर वृक्ष पुरुष लोको पायलेट राम कुमार ज्ञानी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमित पाण्डेय, बालकृष्ण सिंह, शिवकान्त पाठक आदि उपस्थित रहे। सियाराम शरण चतुर्वेदी ने संचालन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.