हास्टल के छात्रों का जमा भोजन शुल्क विवि करेगा वापस
जागरण संवाददाता जौनपुर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बढ़ते हुए कोरोना

जागरण संवाददाता, जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी हास्टलों को खाली करा दिया है। छात्र पठन-पाठन सामग्री लेकर अपने घर लौट गए। छात्रों से कहा गया है कि उन्हें आनलाइन शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ ही उनका भोजन का जमा शुल्क भी बाद में लौटा दिया जाएगा।
कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्या के आदेश पर विश्वविद्यालय कुलसचिव महेंद्र कुमार ने सभी हास्टलों के छात्र-छात्राओं को पत्र जारी करते हुए कहा है कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के चलते हास्टल बंद करने का फैसला लिया गया है। छात्र-छात्राएं हास्टल छोड़कर अपने घर को चले जाएं। इसके साथ ही शिक्षण सामग्री भी साथ लेकर जाएं ताकि उन्हें आनलाइन शिक्षा दी जा सके, जिससे उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। छात्रों का भोजन के लिए जमा शुल्क भी वापस लौटाया जाएगा या फिर उसका एडजेस्टमेंट किया जाएगा।
Edited By Jagran