नाम बदलकर पासपोर्ट बनवाने का आरोपित हिरासत में
दो दशक पूर्व नाम बदलकर पासपोर्ट बनवाने के आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह इसी पासपोर्ट के सहारे सात समंदर पार नौकरी कर रहा था। विपक्षियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से की थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर घर आए आरोपित को उठा लिया।

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर) : दो दशक पूर्व नाम बदलकर पासपोर्ट बनवाने के आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह इसी पासपोर्ट के सहारे सात समंदर पार नौकरी कर रहा था। विपक्षियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री व पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से की थी। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने शनिवार को दबिश देकर घर आए आरोपित को उठा लिया।
क्षेत्र के कौड़िया गांव का एक व्यक्ति कुवैत में नौकरी कर रहा था। वहां नियोक्ता ने उसके पासपोर्ट पर चाल-चलन ठीक न होने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दी गई थी। इसके पश्चात घर आकर उसने वर्ष 2002 में नाम बदलकर पासपोर्ट बनवा लिया। फिर उसी पासपोर्ट के सहारे विदेश जाकर नौकरी करने लगा। एक पखवारे पूर्व जब वह घर आया तो इसकी जानकारी गांव के ही उसके कुछ विरोधियों को हो गई।
उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से की। पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी जोन के निर्देश पर कोतवाली पुलिस शनिवार की सुबह छापेमारी कर जालसाज को उसके घर से हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। मामले की विवेचना कर रहे एसआइ विजय सिंह गौड़ ने बताया कि कौड़िया गांव निवासी एक व्यक्ति पर फर्जी पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। उसे हिरासत में लेकर पासपोर्ट की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
Edited By Jagran