मारपीट की घटनाओं में महिलाओं सहित सात जख्मी
क्षेत्र में तीन स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर) : क्षेत्र में तीन स्थानों पर मारपीट की घटनाओं में महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। नगर के भादी मोहल्ले में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चलने से एक पक्ष की 19 वर्षीय साहिबा, 40 वर्षीय शाहीन, 48 वर्षीय खुर्शीद व दूसरे पक्ष की 26 वर्षीय आरजू व 45 वर्षीय शहजादी घायल हो गईं।
मुजफ्फरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर 23 वर्षीय नीतू को पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। उधर, निजमापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 31 वर्षीय अनिल बिद को पट्टीदारों ने पीटकर घायल कर दिया। घायलों का राजकीय पुरुष चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
Edited By Jagran