नहीं मिल रहा अतिक्रमण मुक्त हुए तालाबों का आंकड़ा
अतिक्रमण मुक्त हुए तालाबों का आंकड़ा न मिल पाने से समस्या कम होने की बजाय बढ़ गई है। ऐसे तालाबों को सूचीबद्ध कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से बेहतर बनाया जाना है लेकिन आंकड़ा न मिलने की वजह से दिक्कत हो रही है।

जागरण संवाददाता, जौनपुर : अतिक्रमण मुक्त हुए तालाबों का आंकड़ा न मिल पाने से समस्या कम होने की बजाय बढ़ गई है। ऐसे तालाबों को सूचीबद्ध कर उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से बेहतर बनाया जाना है, लेकिन आंकड़ा न मिलने की वजह से दिक्कत हो रही है। मनरेगा ने राजस्व विभाग से कई बार अतिक्रमण मुक्त हुए तालाबों की सूची मांगी थी, जो अभी नहीं मिल सकी है। उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह का कहना है कि प्रयास किया जा रहा है कि बरसात के बाद भी तालाब भरे रहें। इसके लिए तालाबों को नहरों व नदियों से जोड़ने का कार्य कराया जा रहा है। अतिक्रमण मुक्त कराए गए तालाबों को नए सिरे से खोदवाया जाना है।
Edited By Jagran