जागरण संवाददाता, जौनपुर: मऊ निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में नामजद आरोपितों में शामिल अखंड प्रताप सिंह से जुड़े गुर्गों की तलाश में पुलिस व खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। जिले में वांछित दो इनामी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दोनों अखंड प्रताप सिंह गिरोह से जुड़े रहे हैं। वहीं, पुलिस आरोपितों का नाम बताने से इन्कार कर रही है।
इन अपराधियों में एक सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का निवासी है। इसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती व गैंगस्टर जैसे लगभग 20 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार का पुरस्कार घोषित है, जिसकी राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने की प्रक्रिया चल रही है। वहीं दूसरा इनामी आजमगढ़ का है। पुलिस रिकार्ड में दोनों अखंड प्रताप सिंह के गुर्गे हैं। दोनों का पूरा आपराधिक इतिहास वाराणसी जोन के पुलिस महानिरीक्षक के पास भेजा गया है। इन दोनों के करीबियों की गतिविधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। वकीलों ने न्यायालय गेट पर रोकी बंदियों की वैन
जागरण संवाददाता, जौनपुर: दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी के सदस्य राज कुमार यादव की भूमि पर पुलिस की मिलीभगत से मनबढ़ों द्वारा कब्जा किए जाने से आक्रोशित वकीलों ने शनिवार को न्यायालय का गेट बंद कर दिया। साथ ही पेशी पर आ रहे बंदियों की वैन को प्रवेश करने से रोक दिया। पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर शांत हुए, तब जाकर वैन प्रवेश कर सकी।
जिला कारागार से पेशी के लिए बंदियों को लेकर दीवानी न्यायालय जा रही वैन को आक्रोशित वकीलों ने गेट नंबर तीन बंद कर प्रवेश करने से रोक दिया। उनका आरोप था कि राज कुमार की रामपुर थाना क्षेत्र के औंरा गांव स्थित जमीन पर मनबढ़ कब्जा करने की मंशा से निर्माण करा रहे हैं। थानाध्यक्ष उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय शह दे रहे हैं। खबर लगते ही लाइन बाजार थाना प्रभारी योगेंद्र यादव मय फोर्स आ गए। उन्होंने एसपी से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी देर बाद संघ के पदाधिकारियों के समझाने पर अधिवक्ता गेट से हटे और वैन अंदर जा सकी। इसके बाद अध्यक्ष समर बहादुर यादव व मंत्री भूपेश चंद्र रघुवंशी के नेतृत्व में वकीलों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह से मिला। डीएम ने आश्वासन दिया कि एसडीएम को भेजकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में कमलेंद्र यादव, दान बहादुर, मंजीत कौर, विनोद प्रजापति, आशीष जायसवाल, राम देवल यादव आदि अधिवक्ता थे।
जौनपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे