मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
जौनपुर सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढि़या गांव की अनुसूचित जाति ब

जागरण संवाददाता, बरईपार (जौनपुर): सिकरारा थाना क्षेत्र के नेवढि़या गांव की अनुसूचित जाति बस्ती में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल रोहित (20) ने दूसरे दिन शनिवार को दोपहर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। विदित हो कि शुक्रवार को हौदा रखने को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें आई थीं। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। हालत नाजुक देखते हुए रोहित को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रामबली व उनकी पत्नी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी पक्ष ने अब तक थाने पर तहरीर नहीं दी है।
Edited By Jagran