फार्मासिस्ट के आवास से दिनदहाड़े हजारों का सामान चोरी
जागरण संवाददाता जलालपुर (जौनपुर) ठंड के साथ ही चोरों का हौसला भी बढ़ता जा रहा है। स्

जागरण संवाददाता, जलालपुर (जौनपुर): ठंड के साथ ही चोरों का हौसला भी बढ़ता जा रहा है। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्ट विजय प्रकाश सिंह के परिसर स्थित आवास से सोमवार को दिनदहाड़े चोर हजारों रुपये मूल्य के सामान समेट ले गए। दोपहर करीब 12 बजे विजय प्रकाश सिंह घर में ताला लगाकर ड्यूटी पर गए थे। दीवार फांदकर घर में पहुंचे चोर आलमारी चांड़कर लाकर तोड़ दिया। उसमें रखे पर्स में मौजूद नकदी, पायल व अन्य जरूरी कागजात उठा ले गए। ड्यूटी के बाद विजय प्रकाश सिंह आवास पर पहुंचे तो चोरी का पता चला। चोरी होने से पीएचसी में तैनात अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।
Edited By Jagran