जागरण संवाददाता, जौनपुर : दहेज की मांग को लेकर महिलाओं के उत्पीड़न के मामले कम नहीं हो रहे हैं। शासन-प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जनपद में ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का गर्भपात कराया और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। सिकरारा थाने में पति समेत आठ आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
क्षेत्र के खपरहां निवासी विवाहिता ने थाने में तहरीर दी है कि उसकी शादी खपरहां के ही रहने वाले युवक के साथ हुई थी। विवाह में काफी उपहार दिया गया। विदाई के कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले दहेज में पल्सर मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते रहे। इसी बीच उसे एक बच्ची पैदा हुई। इसके बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना और बढ़ गई। मायके से मिले सामान का ससुराल वाले उपयोग भी नहीं करने देते थे। वह दोबारा गर्भवती हो गई। ससुराल वाले कहे कि जब तुम्हारे परिवार वाले दहेज में मोटरसाइकिल नहीं दिए तो तुम्हारी लड़कियों का बोझ हम लोग नहीं उठाएंगे। उसे दवा खिला दी। अचानक तबीयत खराब हो गई। जबरन चिकित्सक के यहां ले जाकर गर्भपात करा दिया। इतना ही नहीं उसके सारे गहने व कपड़े छीनकर बोलेरो गाड़ी से लाकर मायके के पास छोड़ दिया। बोले कि बिना दहेज लिए आई तो जान से मार देंगे। उसकी लड़की को भी ससुराल वालों ने कहीं गायब कर दिया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुटी है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO