Move to Jagran APP

जिलाधिकारी ने किया तहसील का निरीक्षण

शाहगंज (जौनपुर): जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी ने मंगलवार को तहसील का औचक निरीक्षण कि

By JagranEdited By: Published: Tue, 06 Mar 2018 06:44 PM (IST)Updated: Tue, 06 Mar 2018 06:44 PM (IST)
जिलाधिकारी ने किया 
तहसील का निरीक्षण
जिलाधिकारी ने किया तहसील का निरीक्षण

शाहगंज (जौनपुर): जिलाधिकारी अर¨वद मलप्पा बंगारी ने मंगलवार को तहसील का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दिखी खामियों को तुरंत दूर करने का तहसील कर्मियों को निर्देश दिया। तहसील परिसर में लंबे समय से निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी जताई। मालखाने के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का व्यवस्थित रख-रखाव न होने पर भी असंतोष जताया। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। (जासं)

loksabha election banner

मृत युवक की शिनाख्त

बदलापुर (जौनपुर): फत्तूपुर रेलवे क्रा¨सग के पास सोमवार की शाम लखनऊ से वाराणसी जा रही रोडवेज बस से उतरते समय कुचलकर मृत युवक की शिनाख्त हो गई है। वह पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के लंभुआ थाना क्षेत्र के बधुपुर गांव का निवासी सुरेंद्र गौतम था। वह फत्तूपुर गांव में सनवारी गौतम के यहां अपनी ससुराल जा रहा था। (जासं)

मानदेय भुगतान की मांग

मछलीशहर (जौनपुर): तहसील में तैनात शिक्षा प्रेरकों ने 19 माह से बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर मंगलवार को अपर जिलाधिकारी (वित्त) आर.पी.मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सितंबर 2016 से मानदेय न मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि मानदेय भुगतान के लिए प्रत्येक शिक्षा प्रेरक से दो सौ रुपये की मांग की जाती है। ज्ञापन देने वालों में नृपेंद्र कुमार, सोनू ¨सह, कुसुम लता, सविता, सुनीता, ममता, अतुल, कमिश्नर यादव, संतरा, सुनील, विजेंद्र, अंजू, ललिता आदि रहीं। (जासं)

सामाजिक मुद्दे पर हुई चर्चा

¨सगरामऊ (जौनपुर): राजा हरपाल ¨सह महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में मंगलवार को सोशल इश्यूज एवं एथिक्स विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता पीजी कालेज मड़ियाहूं के डा. अनीश कुमार वर्मा ने कहा कि समाज के संवेदनशील भाग को संजो कर रखना चाहिए। सामाजिक मुद्दे व गतिविधियां एक तरह की होनी चाहिए। समाज के हर पहलू को समझकर उसके अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिए। डा. आनंद ¨सह, डा. संतोष ¨सह ने भी विचार व्यक्त किए। आयोजन सचिव डॉ. सारिका ¨सह ने स्वागत और प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ¨सह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। (जासं)

15 जोड़े लेंगे सात फेरे

खुटहन (जौनपुर): क्षेत्र के कोकना मंदिर पर मंगलवार को आगामी 11 मार्च को स्व. सवधू राम साहू व स्व. अशोक यादव की स्मृति में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियों पर चर्चा की गई। आयोजक महेंद्र साहू ने बताया कि ग्राम विकास इंटर कालेज परिसर में होने वाले सामूहिक विवाह में पंद्रह जोड़े सात फेरे लेंगे। बैठक में प्रदीप यादव, सुभाष चंद्र साहू, श्रवण यादव, दया शंकर तिवारी, मोहम्मद सलाउद्दीन, महेंद्र सेठ, पवन साहू, शिव कुमार साहू, विजय बहादुर यादव आदि मौजूद रहे। (जासं)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.