बसपा नेता के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
जागरण संवाददाता जफराबाद (जौनपुर) थाना क्षेत्र के सरैया गांव में दीवार पर पेंटिग कराकर

जागरण संवाददाता, जफराबाद (जौनपुर): थाना क्षेत्र के सरैया गांव में दीवार पर पेंटिग कराकर पार्टी के लिए वोट मांगने के मामले में बसपा के जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी के विरुद्ध थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक राजीव मल्ल हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण करने निकले थे। उक्त गांव में दीवार पर चुनाव प्रचार लिखकर आचार संहिता का उल्लंघन करते पाया। इस पर चुनाव प्रभारी डा. संतोष कुमार मिश्र उर्फ राजा साहब निवासी खर्रेला थाना गंभीरपुर आजमगढ़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Edited By Jagran