Move to Jagran APP

कैडेटों ने की साफ-सफाई

स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेटों ने जगह-जगह साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। टी.डी. कालेज के कैडेटों ने महाविद्यालय के गेट से लाइन बाजार निरीक्षण भवन गुलाबी देवी स्कूल के सामने से भूपतपट्टी गांव तथा रास्ते में मिलने वाले सभी प्लास्टिक कचरे एवं पैकेट को इकट्ठा किए। रास्ते में आने- जाने वाले लोगों को साफ-सफाई एवं स्वयं की सफाई के महत्व के बारे में बताया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 07 Dec 2019 11:49 PM (IST)Updated: Sat, 07 Dec 2019 11:49 PM (IST)
कैडेटों ने की साफ-सफाई
कैडेटों ने की साफ-सफाई

जागरण संवाददाता, जौनपुर : स्वच्छता पखवारा कार्यक्रम के तहत शनिवार को एनसीसी कैडेटों ने जगह-जगह साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। टीडी कालेज के कैडेटों ने महाविद्यालय के गेट से लाइन बाजार, निरीक्षण भवन गुलाबी देवी स्कूल के सामने से भूपतपट्टी गांव तथा रास्ते में मिलने वाले सभी प्लास्टिक कचरे एवं पैकेट को इकट्ठा किए। रास्ते में आने-जाने वाले लोगों को साफ-सफाई एवं स्वयं की सफाई के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान मेजर पी पी सिंह, कैप्टन रजनी सिंह, सूबेदार मेजर अंसारी, सीबी पुन आदि रहे।

loksabha election banner

उधर 5 उप्र (स्वतंत्र) कंपनी के कैडेटों ने टीडी कालेज से लाइन बाजार, कचहरी रोड, बस स्टैण्ड तक साफ-सफाई की। मेजर एसएन सिंह, नायब सूबेदार जगतार सिंह, हवलदार कुलदीप सिंह, नायक अर्जुन आदि मौजूद रहे। 96 बटालियन के कमांडिग आफिसर कर्नल सजल जैन के नेतृत्व में राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कालेज के कैडेटों ने गोमती नदी और सछ्वावना पुल पर साफ-सफाई किया। नायक डीके सिंह, हवलदार रविद्र सिंह, डा. बृजेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

बदलापुर में सल्तनत बहादुर इंटर व पीजी कालेज के कैडेट कस्बे के चंदन शहीद मार्ग, जौनपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज व शाहगंज मार्ग होते हुए इंदिरा चौक पर पहुंचे जहां कैडेटों ने चलते और उड़ते प्लास्टिक कचरों को एकत्र किया। इस दौरान प्रधानाचार्य बेचन सिंह, मेजर डा. विमलेश पांडेय, इंद्रमणि उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

सिगरामऊ में राजा हरपाल सिंह इंटर कालेज के एनसीसी के कैडेटों ने शनिवार को कस्बे में रैली निकालकर लोगों को नुक्कड़ नाटक, गोष्ठी, नारों के जरिए प्लास्टिक मुक्त करने का संदेश दिया। एनसीसी विग के मेजर दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई रैली ने हनुमान मंदिर, गूदरनाथ मंदिर, हरपालगंज रेलवे स्टेशन, महाकाली मंदिर, बस स्टॉप, पीएचसी, सहित विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर साफ सफाई किया। मड़ियाहूं क्षेत्र में मड़ियाहूं पीजी कालेज एवं बीएनबी इंटर कालेज के कैडेटों ने कालेज से रैली निकाला। प्रबंधक अपूर्व तिवारी ने प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस मौके पर प्राचार्य डा. एच पी सिंह, प्रधानाचार्य हाकिम यादव, डा. शिवाकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

थानागद्दी क्षेत्र में 98 एनसीसी बटालियन जनता इण्टर कालेज रतनूपुर, आरवीएम इंटर कालेज चंदवक, श्री गणेश राय इंटर एवं पीजी कालेज डोभी के एनसीसी जूनियर एवं सीनियर कैडेटों ने श्रमदान करके सड़कों के किनारे की पटरियों को साफ कर समाज को स्वच्छता की नसीहत दी। एनसीसी ऑफिसर मुरली पाल, सुनील कैप्टन आलोक सिंह, मनमोहन सिंह मौजूद रहे।

मीरगंज क्षेत्र के नागरिक इण्टर कालेज जंघई में 98 यूपी एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने स्वच्छता रैली निकाल कर साफ सफाई की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.