Move to Jagran APP

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, तैयारी पूरी

उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। जिसकी तैयारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन स्तर पर मुकम्मल कर ली गई है। चार जिलों में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 53 हजार 940 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। सबसे अधिक जौनपुर में 23 हजार 400 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

By JagranEdited By: Published: Sat, 08 Aug 2020 10:11 PM (IST)Updated: Sat, 08 Aug 2020 10:11 PM (IST)
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, तैयारी पूरी
बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आज, तैयारी पूरी

जौनपुर: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा रविवार को दो पालियों में होगी। जिसकी तैयारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय व जिला प्रशासन स्तर पर मुकम्मल कर ली गई है। चार जिलों में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 53 हजार 940 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। सबसे अधिक जौनपुर में 23 हजार 400 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

loksabha election banner

कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल व नोडल कोआर्डिनेटर डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि जौनपुर में 23 हजार 400 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है, जिसके लिए 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह आजमगढ़ में 19540 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, वहां 64 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। गाजीपुर में अभ्यर्थियों की संख्या 6900 है, यहां 15 केंद्र बनाए गए हैं। मऊ में अभ्यर्थियों की संख्या 4100 है, जिनके लिए सिर्फ 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने चारों जनपद के लिए 149 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। जहां पर 53940 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है। प्रत्येक केंद्र पर एक राजपत्रित अधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसके अलावा जिले के डीएम, एडीएम और डीआइओएस भी परीक्षा की निगरानी करेंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 व दोपहर में 2 से 5 बजे तक होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय व पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पहले ही साफ कर दिया है कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर फेस कवर, फेस मास्क व एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर के साथ तापमान चेक करने के लिए इंफ्रारेड मीटर मौजूद रहेगा। थर्मल स्क्रीनिग के दौरान जिस भी परीक्षार्थी का तापमान अधिक होगा उन्हें अलग कमरे में परीक्षा देने की व्यवस्था की जाएगी। एक पाली की परीक्षा हो जाने के बाद भवन व उसमें रखे फर्नीचर को पूरी तरह से फिर एक बार सैनिटाइज करने का केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया गया है। साथ ही अभ्यर्थी का प्रवेश पत्र ही उनका वाहन पास माना जाएगा। उन्हें परीक्षा के दिन पुलिस परेशान नहीं करेगी।

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा शुचिता, पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है। रोडवेज, रेलवे स्टेशनों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों की भी सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। ऐसे परीक्षा केंद्र जहां परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है, पीएसी की भी ड्यूटी लगाई गई है।

-डा.संजय कुमार, एएसपी सिटी। केंद्रों को किया गया सैनिटाइज

जौनपुर: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर बनाए गए केंद्रों को शनिवार को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान दीवारों के साथ ही डेस्क-बेंच को भी सैनिटाइज किया गया। इसके साथ ही सभी ड्यूटी में लगे शिक्षकों व कर्मचारियों की कोविद जांच के बाद ही उन्हें ड्यूटी पर लगाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के मुख्यद्वार पर सैनिटाइज टनल लगाया गया है। जिससे होकर अभ्यर्थी अंदर प्रवेश करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.