Move to Jagran APP

झाड़ू लगाकर लोगों ने स्वच्छता के प्रति बढ़ाए कदम

दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर जिले में सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है। झाडू लगाकर लोगों ने स्वच्छता के प्रति एक कदम और बढ़ा दिए है। अभियान जन-जन की सहभागिता से व्यापक होता जा रहा है। रविवार को ग्राम पंचायतों व शिक्षण संस्थानों के लोगों ने आगे आकर साफ-सफाई की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Sep 2018 11:42 PM (IST)Updated: Sun, 16 Sep 2018 11:42 PM (IST)
झाड़ू लगाकर लोगों ने स्वच्छता के प्रति बढ़ाए कदम
झाड़ू लगाकर लोगों ने स्वच्छता के प्रति बढ़ाए कदम

जागरण संवाददाता, जौनपुर : दैनिक जागरण के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर जिले में सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ती जा रही है। झाड़ू लगाकर लोगों ने स्वच्छता के प्रति एक कदम और बढ़ा दिए है। अभियान जन-जन की सहभागिता से व्यापक होता जा रहा है। रविवार को ग्राम पंचायतों व शिक्षण संस्थानों के लोगों ने आगे आकर साफ-सफाई की।

loksabha election banner

नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने नगर के भंडारी मोहल्ला में दलित बस्ती में मरदानपुर, शहाबुद्दीनपुर, मोहल्ले में झाडू लगाकर सफाई की। उन्होंने झाड लगाकर नाली सफाई की। उनके साथ भाजपा कार्यकर्ता व नगर पालिका कर्मचारी भी लगे रहे। इस मौके नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, ईओ कृष्णचंद्र, कर अधीक्षक ओपी यादव आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान संघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राहुल पांडेय के नेतृत्व में बदलापुर के इंदिरा चौक पर स्वच्छता अभियान चलाया। जहां लोगों ने चौक सहित सभी सड़कों पर झाड़ू लगाया। इस अवसर पर शिवम पांडेय, मुन्ना उपाध्याय, आलोक तिवारी, शुभम पांडेय, आशीष तिवारी, अवनीश पांडेय, सत्या शुक्ल, भोलेनाथ, प्रशांत तिवारी आदि उपस्थित रहे। रामपुर के ग्राम सभा राईपुर व भानपुर के सेक्रेटरी सुशांत शुक्ला के नेतृत्व में प्रधानों संग ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थल पर पहुंचकर सफाई की। भानपुर प्रधान कल्लू सरोज, हसनैन, जलालुद्दीन, अजीत, आशीष मिश्रा, नितेश पटेल संग अपने गांव में स्थित सार्वजनिक रास्ता, प्राथमिक विद्यालय व अस्पताल पर पहुंच कर झाडू लगाए। वही अगल-बगल इकट्ठा हुए कूड़े को हटवाया। इसी क्रम में राईपुर के प्रधान अर¨वद उपाध्याय ने प्राथमिक विद्यालय व सार्वजनिक स्थानों पर प्रेमशंकर मिश्र, अरूण उपाध्याय, राहुल राय, ताराचंद राय, सुरेश यादव, बच्चे लाल सरोज संग पहुंचकर साफ-सफाई की। खुद ही फावड़े को लेकर विद्यालय में जमे घास की सफाई किया।

शाहगंज (सोंधी) ब्लाक के लपरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय व पंचायत भवन पर रविवार को ग्राम पंचायत अधिकारी संजय यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, स्वच्छता ग्राही प्रेमचंद यादव व सुरेंद्र यादव ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई किया। इस दौरान लोगों ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सचेत किया। सुजानगंज के महाकाली मंदिर सबेली परिसर में प्रेमशंकर पांडेय ने सफाई के अवसर पर स्वयंसेवकों के मध्य कही। धर्मापुर कस्बे में ग्रामोदय इंटर कालेज गौराबादशाहपुर में विद्यालय प्रधानाचार्य व गोरखपुर मंडल के भाजपा नेता विनोद राय व माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश ¨सह के नेतृत्व में छात्रों व ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के तहत विद्यालय परिसर में सफाई की।

मछलीशहर शादीगंज के गोलामंडी व चौरा माता मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र विक्रम ¨सह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। सफाई अभियान दुकानों के सामने फेंके कूड़े को हटाया गया। इस दौरान राकेश जायसवाल, राजेश ¨सह, बृजेश शुक्ला, संतोष जायसवाल, जयानंद चौबे आदि मौजूद रहे। जलालपुर के सेहमलपुर गांव में जफराबाद बिधायक डा.हरेंद्र प्रसाद ¨सह ने दलित बस्ती में पहुंचकर फावड़ा मंगाकर साफ-सफाई की। खुटहन मोबारकपुर महावीर के बाग और गभिरन गांव में सौ फीसद ओडीएफ व साफ-सफाई स्वच्छता को लेकर बैठक की गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी उगेश पाठक, सुशील, राकेश, घनश्याम, लालजी, महाबीर आदि मौजूद रहे। शाहीपुल पर चला पांच घंटे सफाई अभियान :-

जलालपुर (जौनपुर): दैनिक जागरण के महा सफाई अभियान से प्रेरित होकर रविवार को जलालपुर बाजार से सटे हुए उत्तर दिशा में सई नदी के ऊपर बने ऐतिहासिक शाही पुल की विधिवत करीब पांच घंटे तक सफाई हुई। अपराध निरोधक कमेटी के लोगों ने अध्यक्ष एजाज अहमद के नेतृत्व में सफाई हुई।इस मौके पर कमेटी के संरक्षक मोहम्मद सलीम, सचिव भुल्लन भारती, महेंद्र मौर्या, डा.बालकृष्ण आनंद, मोहम्मद इमरान, अजय गुप्ता, दिलबहार, इमामुलहक, विनोद पटेल, मोहम्मद शरीफ, अविनाश बारी आदि मौजूद रहे। अभियान सुबह छह बजे से शुरू हुआ। कमेटी के लोगों ने पुल की पूरब दिशा में आठ पावों और गोलंबर से भारी मात्रा में घास निकालकर सफाई किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.