कोविड मरीजों की खोज के लिए चलेगा विशेष सर्वे अभियान
जागरण संवाददाता उरई वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सताक

जागरण संवाददाता, उरई: वैश्विक महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतार्कता बढ़ा दी है। संक्रमित मरीजों को चिन्हित करने के लिए अब विशेष सर्वे अभियान चलाया जाएगा। पोलियो अभियान की तरह दो सदस्यीय टीम घर-घर जाकर लक्षण वाले मरीजों को चिन्हित करेगी।
मौके पर जरूरतमंदों को दवा देने के साथ ही सीएचसी के अधीक्षकों को इसकी जानकारी देगी। ऐसे लोगों की जांच भी की जाएगी। सर्वे टीम शून्य से दो साल के टीकाकरण पोलियो आदि से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं की भी सूची तैयार करेगी। कोविड पीड़ितों, लक्षण वाले व्यक्तियों, नियमित टीकाकरण से छूटे शून्य से दो साल के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और 60 साल से ऊपर के कोविड टीकाकरण के वंचित वृद्धों को चिन्हित और सूचीबद्ध करने के लिए विशेष सर्वे अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जनपद में 750 टीमें लगाई जाएंगी। प्रत्येक टीम में दो सदस्य होंगे जो सुबह आठ से दो बजे तक घर-घर भ्रमण करेंगे।
-----------------
टीम के पास मौजूद रहेगी यह सामग्री: व्यक्तियों का निर्धारित ब्योरा भरेंगी और पल्स पोलियो अभियान की तरह प्रत्येक घर की दीवार व दरवाजे पर कोविड-19 से बचाव के लिए घर घर संवेदीकरण अभियान का स्टीकर चिपकाया जाएगा। टीमों के पास पल्स आक्सीमीटर, इनफारेड थर्मामीटर, चाक, स्टीकर व दवा किट भी मौजूद रहेगा।
--------------
पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर की होगी तैनाती : कोविड-19 से बचाव के लिए घर-घर संवेदीकरण अभियान में प्रत्येक पांच टीमों पर एक सुपरवाइजर नामित किए जाएंगे।
-----
सुपरवाइजर अपनी टीमों का क्रास चेक कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण कर चार बजे तक रिपोर्ट को प्रेषित करेंगे। ब्लाक स्तर पर एक जोनल अधिकारी नामित होंगे। टीम के प्रत्येक सदस्य को 75 व सुपरवाइजर को 150 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
डा. एनडी शर्मा, सीएमओ
Edited By Jagran