जालौन में पत्थर से सिर कुचलकर युवती की हत्या
जागरण संवाददाता उरई कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेरा में चकरोड किनारे खेत पर एक

जागरण संवाददाता, उरई : कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरखेरा में चकरोड किनारे खेत पर एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की हालत देखकर अनुमान जताया गया कि पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू कर दी है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि महिला को कहीं बाहर से अगवा कर लाया गया और यहां उसकी हत्या कर दी गई।
रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत पर 30 वर्षीय युवती का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव बुरी तरह से लहूलुहान था, सिर पर गंभीर घाव था। इससे आशंका जताई गई कि पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कहीं बाहर की रहने वाली है। कातिलों ने अपहरण के बाद उसकी हत्या की है या फिर किसी स्वजन ने ही हत्या के बाद शव फेंका है।
फारेंसिक टीम ने की जांच
जहां महिला का शव पड़ा था, उसके 20 फीट तक के दायरे को यलो टेप लगाकर पुलिस ने ब्लाक कर दिया। बाद में फारेंसिक टीम भी मौके पर आ गई और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने की कोशिश की। हाल दिनों में लापता हुई महिलाओं की फोटो से पुलिस मृतका की फोटो का मिलान कर रही है।
एसपी ने दिया जल्द पर्दाफाश करने का निर्देश
कोतवाली क्षेत्र के बरखेरा गांव से तिरही जाने वाले चकरोड पर युवती का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कालपी पुलिस को निर्देश दिया कि जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाए। इस दौरान सीओ श्रीराम सिंह भी मौजूद थे।
10 दिन के अंदर दूसरी बड़ी वारदात
कोतवाली क्षेत्र में दस दिन के भीतर यह दूसरी बड़ी घटना हुई है। चार जनवरी की रात एक व्यक्ति की झोपड़ी में जलाकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव के अवशेष को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा था। पुलिस अभी तक घटना का राजफाश नहीं कर सकी है। यह भी पता नहीं चला है कि जिस व्यक्ति को जलाकर मारा गया वह कौन था। उसी इलाके में अब युवती का शव मिलने से लोग दहशत में हैं।
----------------
वारदात को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। संदेह के किसी भी बिदु को दरकिनार नहीं किया जाएगा। शव की पहचान होने के बाद हत्या की गुत्थी भी सुलझ जाएगी।
रवि कुमार, एसपी, जालौन
Edited By Jagran