संवाद सूत्र, रामपुरा : प्रधानमंत्री आवासों में लाभार्थियों से रुपयों की वसूली करना बहुत महंगा साबित हो सकता है। यदि किसी के द्वारा की गई वसूली की पुष्टि हुई तो सीधे एफआइआर होगी।
बीडीओ ओमप्रकाश द्विवेदी ने बताया कि इस बार सरकार द्वारा ब्लॉक में लगभग डेढ़ हजार प्रधानमंत्री आवासों का लक्ष्य दिया है। इसमें चयनित लाभार्थियों को 3 किस्तों में 1 लाख 20 हजार रुपए उनके खातों में भेजी जाएगी। अभी तक करीब 1200 लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कहीं कहीं से खबर मिली है कि कुछ गांवों में सचिव या अन्य किन्हीं दलालों के माध्यम से आवासों के नाम पर धन की मांग की जा रही है। इसे दृष्टिगत रखते हुए बीडीओ ने सभी सचिवों को निर्देशित किया कि अगर आवासों के नाम पर किसी भी लाभार्थी से एक कौड़ी की भी सुविधा शुल्क मांगी गई तो सीधे एफआइआर होगी तथा कड़ी करवाई की जाएगी।
आवासों पर एक नजर
ब्लॉक रामपुरा
कुल ग्राम पंचायतें -44
कुल आवास हेतु पंजीकरण -5065
कुल पात्र -1564
प्रथम किस्त जारी -1000
दूसरी किस्त जारी -150 लगभग
जालौन में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे