Move to Jagran APP

35 परीक्षा केंद्रों शिक्षक पात्रता परीक्षा आज

जागरण संवाददाता उरई जिले में रविवार को दो चरणों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। इस द

By JagranEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 11:24 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 11:24 PM (IST)
35 परीक्षा केंद्रों शिक्षक पात्रता परीक्षा आज
35 परीक्षा केंद्रों शिक्षक पात्रता परीक्षा आज

जागरण संवाददाता, उरई : जिले में रविवार को दो चरणों में शिक्षक पात्रता परीक्षा होगी। इस दौरान 28809 परीक्षार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। जिससे पूरी पारदर्शिता बरती जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।

loksabha election banner

शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रथम पाली में 35 केंद्रों पर सुबह दस बजे से होगी। इसमें 17198 परीक्षार्थियों को परीक्षा देना है। वहीं दूसरे चरण के लिए 24 केंद्रों पर दोपहर दो बजे 11611 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। इस तरह कुल 28809 परीक्षार्थियों के लिए सीटिग प्लान तैयार हो चुका है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दोनों पारियों में एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है। जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई जाएगी।

--------------------------

सभी केंद्र व्यवस्थापक के पास होगा एक कीपैड मोबाइल

परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्रों पर किसी भी केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक एवं कर्मचारियों के पास स्मार्ट फोन नहीं होगा। साथ ही किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान को भी मना किया गया है। जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर प्रश्न चिन्ह न लग सके। परीक्षा से संबंधित सभी निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है। विद्यालयों के केंद्र व्यवस्थापक के पास सिर्फ एक कीपैड मोबाइल मौजूद रहेगा। 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक व्यवस्थाएं पूरी व्यवस्था को देखेंगे।

--------------------------

परीक्षा केंद्र पर देखी व्यवस्थाएं :

रविवार की टीईटी की परीक्षा होनी है। इसके लिए शनिवार को डीआईओएस भगवत पटेल ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराईं। गांधी इंटर कालेज में पहुंचकर उन्होंने सीटिग प्लान देखा और सभी को कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा।

--------------------------

रोडवेज से मुफ्त यात्रा करेंगे परीक्षार्थी :

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिए हैं कि जिले के किसी भी क्षेत्र के परीक्षार्थी मुख्यालय आते हैं तो बसों में परिचय पत्र दिखाकर वह निश्शुल्क यात्रा कर सकते हैं। जिले से जो परीक्षार्थी बाहर जाएंगे वह भी बसों में निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगे।

--------------------------

यह बनाए परीक्षा केंद्र :

राजकीय बालिका इंटर कालेज उरई, गांधी इंटर कालेज, गांधी महाविद्यालय, डीएवी इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज, आचार्य नरेंद्र देव कालेज, सर्वोदय इंटर कॉलेज, एसआर पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय, माडर्न स्केडमी इंटर कालेज, शताब्दी, सेंटर फार एजुकेशन पीजी कालेज, विनायक एकेडमी इंटरनेशनल, विनायक एकेडमी इंटर कालेज, जनता विद्या मंदिर इंटर कालेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज, दयानंद वैदिक महाविद्यालय, आर्य कन्या इंटर कालेज, आदर्श संस्कृत महाविद्यालय, सनातन धर्म इंटर कालेज, भाई सरदार पटेल इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, उरई महर्षि विद्या मंदिर इंटर कालेज, बीकेडी एलडरिव पब्लिक स्कूल आदि परीक्षा बनाए गए हैं।

-------------------------------------

आधे घंटे पहले इंट्री होगी बंद :

प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से होगी। इसके लिए सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर एक घंटे पहले पहुंचेगे, जिससे कोविड के नियमों का पालन करते हुए उन्हें परीक्षा केंद्र पर अंदर किया जा सके। आधे घंटे पहले 9:30 बजे परीक्षा केंद्रों पर इंट्री बंद हो जाएगी।

भगवत पटेल, डीआइओएस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.