Move to Jagran APP

सॉल्वर गैंग के दो शिक्षक होंगे निलंबित

चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बंका के निकट उत्तर पुस्तिकाएं लिखे जाने का मामला तगड़ी कार्रवाई बागला कॉलेज के प्रबंधक व बीएसए को भेजा गया कार्रवाई का अब पत्र कॉलेज की मान्यता खत्म करने की कार्रवाई को बोर्ड को लिखा जाएगा पत्र

By JagranEdited By: Published: Sat, 29 Feb 2020 05:17 AM (IST)Updated: Sat, 29 Feb 2020 06:06 AM (IST)
सॉल्वर गैंग के दो शिक्षक होंगे निलंबित
सॉल्वर गैंग के दो शिक्षक होंगे निलंबित

संवाद सहयोगी, हाथरस : तंत्र की रणनीति भेदने वाले नकल माफिया के सॉल्वर गैंग में दो शिक्षक भी थे जिनपर निलंबन की तलवार लटक गई है। इस मामले में दोनों शिक्षक समेत पांच सॉल्वर मौके के गिरफ्तार कर जेले भेजे गए हैं। पकड़े गए पांच सॉल्वरों में एक बागला इंटर कॉलेज का प्रवक्ता था, जबकि दूसरा मुरसान ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोदुआ का सहायक अध्यापक था। शुक्रवार को पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।

loksabha election banner

चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बंका के करीब 150 मीटर दूर एक कमरे में गुरुवार को उत्तर पुस्तिकाएं लिख रहे पांच सॉल्वरों को पुलिस ने दबोचा था। दबोचे गए सॉल्वर गोपाल प्रसाद पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह, कुलदीप पुत्र देवेंद्र सिंह, दिनेश कुमार पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासीगण नई बस्ती (मुरसान), श्रीकृष्ण पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगला हंशी (मुरसान) व नवीन कुमार पुत्र क्षेत्रपाल सिंह निवासी कागारौल जनपद आगरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके पास से 21 उत्तर पुस्तिकाएं, नकल सामग्री, तीन मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया था।

जांच में उजागर हुआ कि गोपाल प्रसाद बागला इंटर कॉलेज में प्रवक्ता हैं और एनसीसी के प्रभारी भी हैं। वे मुरसान के ही राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बतौर कक्ष निरीक्षक तैनात हैं। दूसरे आरोपित दिनेश कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय खोंदुआ के सहायक अध्यापक हैं। अब दोनों ही शिक्षकों के निलंबन की कार्रवाई चल रही है। डीआइओएस ने बागला इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व प्रबंधक को पत्र भेजकर कार्रवाई के लिए लिखा है। वहीं बेसिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के निलंबन के किए बीएसए को पत्र लिखा गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र की मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई करने व शिक्षकों पर कार्रवाई तय करने के लिए पत्र लिखे गए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव को प्रकरण की विस्तृत आंख्या भेज दी है।

इतनी दूर क्यों डाली ड्यूटी :

गोपाल प्रसाद बागला इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और शहर के अलावा आसपास तीन-चार किलोमीटर में कई अन्य परीक्षा केंद्र हैं। गोपाल प्रसाद की ड्यूटी मुरसान के राजा महेंद्र प्रताप इंटर कॉलेज में क्यों लगाई गई? इसको लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। दरअसल केंद्र व्यवस्थापक नवीन और दिनेश व गोपाल प्रसाद भी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। ------------------ सॉल्वरों से मिले महत्वपूर्ण सुराग

ब्लर्ब -

कार्रवाई के बाद सहमे-सहमे हुए हैं नकल माफियाआगामी परीक्षा के दौरान हो सकती है बड़ी कार्रवाई संस, हाथरस : चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बंका के निकट से पकड़े गए सॉल्वरों से एसओजी व स्थानीय पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। आने वाली परीक्षाओं में कई अन्य स्थानों पर छापेमारी करके सॉल्वर पकड़ में आ सकते हैं।

एसओजी व मुरसान पुलिस ने चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बंका के निकट जिन पांच सॉल्वरों को दबोचा था, उनसे पूछताछ में पुलिस ने कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है। अब उस जानकारी के आधार पर पुलिस शनिवार को होने वाली परीक्षा के दौरान भी कार्रवाई कर सकती है।

जिले में सक्रिय हैं सॉल्वर गैंग

नकल की जड़ें हाथरस जिले में फैली हुई हैं। सख्ती के बाद भी नकल माफिया ने नए रास्ते निकाल लिए हैं। बंका के कॉलेज जैसी स्थिति कई अन्य केंद्रों पर भी है। यदि पुलिस-प्रशासन ईमानदारी से काम करे तो कई और केंद्रों पर गैंग पकड़े जा सकते हैं। सफेदपोशों का मिलता रहा संरक्षण

नकल माफिया परीक्षाíथयों से मोटी रकम वसूलते हैं और उसी पैसे से सफेदपोशों को भी साधते रहे हैं। सफेदपोशों के संरक्षण के कारण ही इनके हौसले बुलंद रहे हैं। गुरुवार को पकड़े गए सॉल्वरों को छुड़वाने के लिए कुछ लोग सक्रिय हुए थे, मगर देर रात तक इनकी एक नहीं चल सकी। आज होनी है महत्वपूर्ण परीक्षा

शनिवार को हाईस्कूल की महत्वपूर्ण परीक्षा विज्ञान विषय की होनी है। अधिकतर महत्वपूर्ण परीक्षा हो चुकी हैं। इसलिए इस परीक्षा में नकल कराने के लिए नकल माफिया कोई कसर नहीं छोड़ने वाले।

तंत्र के निशाने पर नकल माफिया, मची खलबली

संस, हाथरस : चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बंका के निकट से पांच सॉल्वर दबोचे जाने के बाद शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की महत्वपूर्ण पेपर के लिए प्रशासन ने तगड़ी तैयारी की है। इससे नकल माफिया में खलबली मची हुई है।

मोबाइल फोन बैन : वाटसएप के जरिए प्रश्नपत्र केंद्र से बाहर भेजने की शिकायतें मिलने पर प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी किए हैं कि यदि प्रश्नपत्र व उसका हल सोशल मीडिया पर या अन्य किसी माध्यम से संचारित होने का प्रयास किया गया तो यह कृत्य गैर जमानती अपराध माना जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के लिए भी मोबाइल बैन कर दिया गया है। आज होनी है महत्वपूर्ण परीक्षा

शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल में विज्ञान व इंटरमीडिएट में औद्योगिक संगठन की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान, गणित और कृषि अभियंत्रण आदि की परीक्षा होनी है। ये सभी महत्वपूर्ण पेपर हैं जिसमें नकल माफिया सक्रियता दिखाएंगे। शुक्रवार को सामान्य रही परीक्षा

शुक्रवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के संस्कृत की परीक्षा हुई। जिसमें 511 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 409 उपस्थित रहे, 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की इतिहास की परीक्षा हुई, जिसमें 372 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, 350 उपस्थित रहे, और 22 अनुपस्थित रहे। इनकी सुनो

नकलविहीन परीक्षाओं के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

गौरव बंसवाल, एसपी, हाथरस।

हाथरस के एक व अलीगढ़ के दो कालेजों की मान्यता होगी खत्म

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटर परीक्षा 2020 में गड़बड़ी करने वाले कालेजों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। परीक्षा केंद्र बने 29 कालेजों की मान्यता खत्म होने जा रही है। इनमें हाथरस के कस्बा मुरसान के गांव बंका स्थित चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज, अलीगढ़ के अतरौली क्षेत्र के कासिमपुर नागरी स्थित अति कुमार हरिशंकर इंटर कॉलेज, सिखराना स्थित भूदेव सिंह उत्तर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। अफसरों की जांच में इन विद्यालयों में गड़बड़ियां मिलने पर मान्यता प्रत्याहरित करने की संस्तुति की गई है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षा की शुचिता प्रभावित करने पर प्रदेश में 133 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.