Move to Jagran APP

सादाबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 25 घायल

कुंवरपुर से दाऊजी के दर्शन के लिए जा रहे थे ट्रैक्टर सवार श्रद्धालु तीन आगरा रेफर हादसे का हश्र हाथरस रोड पर स्थित खंड विकास कार्यालय के सामने हुआ हादसा ट्रॉली के पलटने पर मची चीख-पुकार घायलों को सीएचसी में लाया गया

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 04:14 AM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 06:02 AM (IST)
सादाबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 25 घायल
सादाबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 25 घायल

संवाद सूत्र, हाथरस : सादाबाद में गुरुवार की दोपहर हाथरस रोड पर खंड विकास कार्यालय के सामने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। उसमें सवार दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को सीएसची लाया गया। यहां गंभीर हालत में तीन लोगों को आगरा रेफर किया गया।

loksabha election banner

थाना चंदपा के गांव कुंवरपुर से दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष व बच्चे गांव की ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर दाऊजी महाराज के दर्शन करने बलदेव (मथुरा) जा रहे थे। गुरुवार की दोपहर करीब 11 बजे जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली खंड विकास कार्यालय के समीप पहुंची, रोड कट से अचानक बाइक सवार के आ जाने के कारण ट्रैक्टर के चालक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को एक और तेजी मोड़ा। अचानक ब्रेक लगाने के साथ तेजी से मोड़ने के कारण ट्रॉली वहीं पलट गई। इससे चीख-पुकार मच गई। खंड विकास कार्यालय व उसके आसपास के लोग तत्काल पहुंचे। विनोबानगर चौराहे पर खड़ी पीआरवी बाइक 3931 तथा 3932 से जितेंद्र उपाध्याय तथा धनेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सभी घायलों को निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया। एक साथ दो दर्जन से अधिक घायलों के पहुंचने से अस्पताल प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए। तत्काल वार्ड खुलवा कर सभी घायलों को बेडों पर लिटाया गया। ओपीडी में काम करने वाले चिकित्सकों को बुलाकर तत्काल उनका उपचार किया गया। उधर, मार्ग पर पड़ी ट्रॉली को भी सीधा कराकर साइड में करा दिया गया, जिससे आवागमन सुचारु हो गया। घटना की जानकारी पाकर उप जिलाधिकारी रामजी मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा घायलों का हालचाल जाना। चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दुर्घटना में करीब 24 लोग घायल थे जिनमें संतो, मुखत्यारी देवी तथा पूजा को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया।

ये हुए हैं घायल :

नीतू पुत्री जुगेंद्र सिंह, नथिया पत्नी निरंजन सिंह, संतो पत्नी श्यामवीर सिंह, नथिया देवी पत्नी किशन सिंह, पूजा पुत्री पीतम सिंह, सुषमा पुत्री श्यामवीर सिंह, सूरजमुखी पत्नी वीरेंद्र सिंह, लज्जावती पत्नी किशन सिंह, शांति देवी पत्नी हरीशंकर, मंजू पत्नी योगेश कुमार, लल्लो पत्नी वीरी सिंह, रतन देवी पत्नी प्रेमवीर, गिर्राज पुत्र लालाराम, मिथिलेश पत्नी पूरन सिंह, सत्यवीर पुत्र शिवराम, सुहानी पुत्री धनवीर सिंह, वीरेश पुत्र धनवीर सिंह, रामवती पत्नी राजपाल सिंह, सरोज पुत्री सत्तो, करण सिंह पुत्र सुंदरलाल, निधि पुत्री सत्येंद्र सिंह, सुष्मिता पुत्री श्यामवीर सिंह, सावित्री देवी, पत्नी श्यामवीर सिंह, प्रेमवती, मुखत्यारी देवी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.