तड़के हुई बारिश से सर्दी तमतमाई
कोहरा तो छंटा पर बादलों के छाए रहने से दिनभर नहीं निकली धूप मौसम की मार।

संवाद सहयोगी, हाथरस : बारिश का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। तड़के झमाझम बारिश हुई। इससे कोहरा तो नहीं दिखा मगर बादल छाये रहने से सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए और ठंडी हवाओं से सर्दी बहुत बढ़ गई। गलन व शीतलहर से ठिठुरन कम होने का नाम नहीं ले रही है। सर्दी बढ़ने से संडे बाजार में गर्म कपड़ों की जमकर खरीदारी हुई।
सर्दी से अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। दो दिन से लगातार तड़के बारिश हो जाती है। रविवार को भी तड़के झमाझम बारिश हुई। गलियों व सड़कों पर कीचड़ दिखाई दी। गड्ढेयुक्त स्थानों पर कई जगह जलभराव होने से राहगीरों को दिक्कतें हो रही थीं। बारिश होने से सर्दी और बढ़ गई। सुबह के समय लोगों को गलन ने परेशान कर रखा है। पूरे दिन शीतलहर चल रही है। अधिकतम तापमान 17 व न्यूनतम नौ डिग्री सेल्सियस रहा। बादलों के साथ हल्का कोहरा
तड़के बारिश होने के बादल पूरे दिन छाए रहे। बादलों को देखकर बारिश होने की संभावना बनी हुई थी। सूर्यदेव बादलों में छिपे रहे। पूरे दिन धूप नहीं दिखी। सड़कों पर हल्का कोहरा के साथ बादल छाए रहने से दिनभर शाम सा नजारा रहा। ²श्यता कम होने से सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर व धीमी गति से चलते दिखाई दिए। गेहूं की फसल को फायदा
दो दिन से तड़के हो रही बारिश ने सर्दी तो बढ़ा दी मगर यह बारिश रबी की फसलों में गेहूं के लिए लाभदायक बताई जा रही है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यह बारिश गेहूं, मटर सहित रबी की फसल के लिए लाभदायक है। वहीं अधिक बारिश होती है तो इससे आलू, सरसों व सब्जियों की फसलों में रोग लगने लगेंगे। गुलजार रहा संडे बाजार
ढकपुरा रोड पर लगे संडे बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही। यहां पर सबसे अधिक खरीदारी स्वेटर, कार्डिगन, टोपी, शाल, इनर, मौजे, दस्ताने, जैकेट आदि गर्म कपड़ों की हुई। शहर में बेनीगंज के अलावा हिमालयन बुद्धिष्ट मार्केट व लुधियाना बाजार में भी गर्म कपड़ों की खरीदारी की गई।
Edited By Jagran