Move to Jagran APP

खांसी-बुखार के रोगियों का घर-घर होगा सर्वे

जासंहाथरस जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु अगले माह संचालित होने वाले अभियान में दो महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ खांसी व सांस लेने में परेशानी वाले रोगियों का व्योरा ब्लाक मुख्यालय को प्रेषित करेंगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Sep 2020 12:55 AM (IST)Updated: Thu, 24 Sep 2020 12:55 AM (IST)
खांसी-बुखार के रोगियों का घर-घर होगा सर्वे
खांसी-बुखार के रोगियों का घर-घर होगा सर्वे

जासं,हाथरस : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु अगले माह संचालित होने वाले अभियान में दो महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ खांसी व सांस लेने में परेशानी वाले रोगियों का व्योरा ब्लाक मुख्यालय को प्रेषित करेंगी।

loksabha election banner

डीएम बुधवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने संचारी रोगों के प्रति ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। इस अभियान को संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। कोविड-19 संक्रमण के ²ष्टिगत शासन द्वारा माह अक्तूबर में संचालित होने वाले इस अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के रोगियों के साथ ही खांसी एवं सांस लेने में परेशानी के लक्षण के रोगियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर ब्लॉक मुख्यालय को प्रेषित करेंगी। माह अक्तूबर में संचालित दस्तक अभियान में घर-घर भ्रमण कर नए. जन्मे शिशुओं का नाम व पता दर्ज करते हुए उनका एवं वंचित शिशुओं का शतप्रतिशत रूप से सम्पूर्ण टीकाकरण कार्य पूरा कराएंगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में रोस्टर बनाकर विशेष साफ-सफाई व इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, मादा मच्छरों के मारने के लिए फॉगिग तथा दवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रामक रोंगों विशेष रूप से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों से बचाव सम्भव हो सके। सीडीओ आरबी भास्कर, डीपीआरओ बनवारी लाल, बीएसए मनोज कुमार, डीआईओएस सुनील कुमार, उप निदेशक कृषि एचएन सिंह, जिला द्विव्यांगजन सश्कि्तकरण अधिकारी प्रतिभा पाल, ईओं नगर पालिका/नगर पंचायत समस्त एमओआईसी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे। पालिका की अनदेखी के चलते

टूट रहे शारीरिक दूरी के नियम फोटो- 10

अव्यवस्था

स्वनिधि योजना के आवदेन में जमा करने को लग रही भीड़

धूप में खड़े होने को मजबूर हैं फार्म जमा करने आए लोग संवाद सहयोगी,हाथरस: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लिए आवेदन नगर पालिका में जमा कराए जा रहे हैं। यहां शारीरिक दूरी के नियमों का मखौल बन रहा है। कोरोना के नियमों का पालन न करने की लापरवाही संक्रमण को और बढ़ावा दे रही है।

नगर पालिका में इन दिनों प्रधामंत्री स्वनिधि योजना को लेकर आवेदन जमा करने के लिए भीड़ लग रही है। अधिकतर कार्य ठेके पर रखे कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। आवेदकों के साथ यहां काम करने वाले कर्मियों के मुंह तक से मास्क गायब हैं।

4500 हो गया पालिका का लक्ष्य

नगर पालिका का लक्ष्य प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 4500 आवेदन का निर्धारित किया गया। पहले यही लक्ष्य 3791 आवेदन का था। अब तक पालिका में करीब 35 सौ आवेदन जमा हो चुके हैं। इस योजना में आवेदकों को 10 हजार रुपये का ऋण स्वरोज शुरू करने के लिए दिया जाएगा। उसे 960 रुपये प्रति माह की किश्त द्वारा वापस करना है। इनका कहना है

स्वरोजगार के लिए लोगों को स्वनिधि योजना के तहत ऋण दिया जा रहा है। इसमें सारा कार्य ऑनलाइन हो रहा है। ऋण दिलाने के लिए पालिका का कर्मी अवैध रूप से धन की मांग करता है तो उसकी शिकायत कार्यालय में की जा सकती है।

-डा. विवेकानंद गंगवार ईओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.