Move to Jagran APP

150 जगह लगीं आरएसएस की शाखाएं

ाष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं समाज के लोगों के साथ सोमवार से विधिवत रूप से शुरू हो गईं। कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद शाखाएं शुरू होने से स्वयं सेवकों में उत्साह दिखा। इन शाखाओं का उद्देश्य स्वयं सेवकों का शारीरिक व मानसिक विकास करना है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 01:06 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 01:06 AM (IST)
150 जगह लगीं आरएसएस की शाखाएं
150 जगह लगीं आरएसएस की शाखाएं

संवाद सहयोगी, हाथरस : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं समाज के लोगों के साथ सोमवार से विधिवत रूप से शुरू हो गईं। कोरोना काल में लंबे अंतराल के बाद शाखाएं शुरू होने से स्वयं सेवकों में उत्साह दिखा। इन शाखाओं का उद्देश्य स्वयं सेवकों का शारीरिक व मानसिक विकास करना है।

loksabha election banner

जिले में सोमवार को सभी शाखा स्थलों पर विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की गई। मंत्रोच्चार के साथ हुए हवन यज्ञ में विश्व कल्याण के लिए आहूतियां दी गईं। कार्यक्रम में स्वयं सेवकों के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला प्रचारक धर्मेद्र व नगर प्रचारक लाखन सिंह ने विभिन्न शाखाओं पर जाकर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। नगर की विश्वकर्मा शाखा पर क्षेत्रीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख सुशीन ने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वस्थ्य रहना जरूरी है। शाखा पर विभिन्न खेल व व्यायाम कराए जाते हैं। इससे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसी लिए शाखा शुरू करना बहुत जरूरी था। शहर में सरस्वती शिशु मंदिर व बेनीराम बाग आदि स्थानों पर शाखाएं लगती हैं। इस मौके जिला प्रचार प्रमुख मनोज अग्रवाल, पं. हिमांशु मिश्र, आशीष सेंगर आदि मौजूद थे। 150 से अधिक स्थानों पर आयोजन

जिले में 150 से अधिक स्थानों पर हनुमान चालीस का पाठ किया गया। शहर में सुबह के समय 9 व शाम के समय 15 स्थानों पर शाखाएं लगाई जाती हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्वयं सेवकों ने लॉकडाउन के दौरान शाखाओं पर जाना बंद कर दिया था। उस दौरान स्वजनों के साथ परिवार शाखा लगाई जा रही थी। आजाद शाखा ने कराया

हनुमान चालीसा का पाठ

संसू, सिकंदराराऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की आजाद शाखा ने नगरपालिका क्रीड़ा स्थल में हवन यज्ञ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया। आचार्य मनोज कुमार ने शाखा के बारे में जानकारी देते हुए इसका महत्व बताया। इस मौके पर मनोज कुमार वाष्र्णेय, ब्रज किशोर सर्राफ, गजेंद्र सिंह चक, सुभाष पाराशर, प्रदीप गर्ग आदि मौजूद थे हवन कर शुरू कराई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा

संसू, हसायन: कस्बा के दाऊजी मंदिर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देव दीपावली पर हवन करके कोरोना के चलते बंद शाखाओं को फिर से शुरू किया गया। इस मौके पर आचार्य चरण सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, कमलेश गुप्ता, महावीर सिंह यादव, यादराम सिंह छोकर, सुरेश सविता, आशीष गुप्ता, राम कुमार वाष्र्णेय ,शिवकुमार शर्मा, संदीप कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

मानवाधिकार संगठन ने बांटे मास्क

फोटो- 18

संसू, सादाबाद : भारतीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए निश्शुल्क मास्क वितरित किए। कस्बा के मथुरा रोड, आगरा रोड चुंगी, तहसील परिसर आदि स्थानों पर सैनिटाइजर के लोगों के हाथ साफ कराए गए। इस मौके जिलाध्यक्ष तपन जौहर, दिवाकर शर्मा एडवोकेट, चरन सिंह, चंद्रप्रकाश, सोनू राठौर, आकाश सागर आदि मौजूद थे।

पीस पार्टी ने चलाया

सदस्यता अभियान

संसू, सासनी : पीस पार्टी ने गांव ऊसवा में सोमवार को सदस्यता अभियान चलाया। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हारुनमेव, साबिर अली प्रकाश अली, इस्लाम, अफरोज अली, उस्मान अली, आमिर खान, निजामुद्दीन, रहीस खान, यूनिश खान आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.