Move to Jagran APP

20 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल सर्वश्रेष्ठ

जागरण संवाददाता, हाथरस : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को एमएलडीवी पब्ि

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Dec 2017 11:49 PM (IST)Updated: Wed, 13 Dec 2017 11:49 PM (IST)
20 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल सर्वश्रेष्ठ
20 बाल वैज्ञानिकों के मॉडल सर्वश्रेष्ठ

जागरण संवाददाता, हाथरस : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में 82 माध्यमिक विद्यालयों के 365 छात्र-छात्राओं ने मॉडल पेश किए, जिसमें 20 सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को चुना गया। इन बाल वैज्ञानिकों को एक-एक हजार रुपये की राशि शिक्षा विभाग की तरफ से दी जाएगी।

loksabha election banner

प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम अमित कुमार ¨सह ने किया। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए उत्कृष्ट मॉडलों का निरीक्षण कर सराहना की। कहा कि भविष्य में अपनी उत्कृष्ट वैज्ञानिक सोच से ही यह बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में विश्व में भारत का परचम लहराएंगे। इससे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील कुमार, माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सुधीर राठी, सहायक वित्त व लेखाधिकारी रामवीर ¨सह, डॉ. दिलीप कुमार आमौरिया, आरपी कौशिक, डॉ. रामनिवास दुबे, प्रीतिका शर्मा, डॉ. ओमवीर ¨सह, डॉ. मुकेश कुमार, योगेश कुमार, ममता उपाध्याय, निर्मला कुमारी, नीरू गुप्ता, शैलकान्ता गुप्ता, हर्षित गुप्ता व संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्ता, डिप्टी डायरेक्टर कुमुद कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

20 सर्वश्रेष्ठ मॉडलों में रितुराज गौर एमएलडीवी, अजय सारस्वत सरस्वती इंटर कॉलेज , तान्या तिवारी जवाहर स्मारक मीतई, शिवांगी हरचरनदास ग‌र्ल्स, आकांक्षा वर्मा कन्या इंटर कॉलेज सासनी, चारू सारस्वत आरसी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, अक्षत जैन केएल जैन सासनी, अमित कुमार एमपी¨सह रमनगला, मुस्कान शर्मा एनएसबीडी मैंडू, देवेन्द्र मित्तल सादाबाद इंटर कॉलेज, अभय वाष्र्णेय अक्रूर इंटर कॉलेज, सूरज ज्ञान भारती, तालिब एमएल इंटर कॉलेज सहपऊ, कु. ज्योति सुरजोबाई ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, गौरव राजकीय हाइस्कूल मढ़ापिथू, शालिनी राजकीय हाइस्कूल अरौठा, आकाश पाराशर एमआइ इंटर कॉलेज सिकंदराराऊ, हिमांगी शर्मा सीएलआरएन स्कूल, रितु नागर जीजीआइसी, सोनू कुमार एनएसबीडी मैंडू का चयन किया गया।

निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज शर्मा, अरविंद शर्मा, रामवीर ¨सह, प्रमोद कुमार पाराशर थे। अंत में एमएलडीवी इंटर कॉलेज के डायरेक्टर राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने सभी का धन्यवाद किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.